1617685456054

पवन पटना के रहने वाला है और वह बोर्ड के परीक्षा में सेकंड टॉपर के रूप में आया है पवन बहुत गरीब परिवार से आता है पवन के पिता राजमिस्त्री है घर बनाने के साथ-साथ tiles Marvel plaster करते हैं और पवन ने बताया कि हम ज्यादा पढ़ते भी नहीं थे 2 से 3 घंटा पढ़ा करते थे|

लेकिन पवन के पिता ने बताया कि जितनी देर पड़ता था मन लगाकर पूरी मेहनत के साथ पढ़ता था आज का रिजल्ट भी उसका मेहनत का फल आ गया उससे उसके पिता काफी खुश हैं| और मां भी मां का कहना है कि मेरा बेटा आईएएस बनेगा पवन भी अपनी मां को आईएएस तक का सफर बोला है मां के सपने को जरूर साकार करूंगा |

अगर बिहार बोर्ड के हिसाब से टॉपर्स के बारे में बात करें तो पिछले साल के मुताबिक इस साल तक वर्ष की संख्या ढाई गुना बढ़ गई है जबकि पिछले साल बस 44 विद्यार्थी ही टॉप किए थे |

जबकि इस साल टॉपर्स की संख्या ढाई गुना बढ़ी है और बेटियां ने भी पीछे नहीं आती टॉपर्स की संख्या में एक तिहाई बेटियों की स्थान आई है |

इस बार टॉपर्स की सबसे ज्यादा नंबर 484 मार्क्स है ऐसे बहुत से छात्र-छात्राएं टॉप वन पर है और टॉप टू की बात करें तो टॉप टू मतलब 483 नंबर इसमें बहुत सारे छात्र छात्राएं शामिल है बिहार बोर्ड के हिसाब से टॉप फर्स्ट करने वाले स्टूडेंट को ek lakh Rupaiya Ek laptop मिलेगा और टॉप सेकंड करने वाले स्टूडेंट को 75000 रुपैया और एक लैपटॉप मिलेगा और थर्ड टॉपर को ₹50000 एक लैपटॉप

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...