AddText 04 06 10.10.22

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की रिजल्ट जारी करने के बाद अब मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दी है 5 अप्रैल के संध्या 3:30 में मैट्रिक रिजल्ट जारी हुई है इस बार बोर्ड के मुताबिक कुल 1684000 विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करवाए थे जिसमें से कुल 12 लाख कुछ विद्यार्थी पास कर पाए फेल हुए छात्रों को घबराने की कोई बात नहीं |

चिंता करने का कोई विषय नहीं बिहार बोर्ड एक और मौका देगा कंपार्टमेंटल एग्जाम का जिसका नोटिस बिहार बोर्ड जल्दी जारी करेगा और इसकी विशेष शेड्यूल भी अलग रहेगी आमतौर पर इसका एग्जाम मई महीने में होता है|

आप ऐसे कर सकते हैं कंपार्टमेंटल एग्जाम की अप्लाई पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा और उसके बाद विषय नाम पता रोल नंबर रोल कोड स्कूल नेम का पूरा जानकारी देना होगा उसके बाद फीस देकर रजिस्टर करवाना होगा|

बिहार बोर्ड का एक और नियम है नियम है कि बिहार बोर्ड अगर किसी विषय में सब विषय में बच्चे अच्छे नंबर से पास है अगर कोई एक विषय में बच्चे को एक या दो नंबर से फेल हो रहे हैं तो वह फिर नहीं माने जाएंगे और ग्रेस मार्क देकर उनको पास कर दिए जाएंगे|

वैसे पास करने के लिए सभी विषय में 30 नंबर लाना अनिवार्य है बिहार बोर्ड पिछली बार खरीदी 140000 कुछ विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क देकर पास किए थे

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...