q324

बिहार सरकार का परिवहन विभाग रक्षाबंधन के दिन यानी 22 अगस्त को महिलाओं को एक विशेष सौगात देने जा रहा है. बिहार में राखी के दिन महिलाएं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सिटी सर्विस की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी. यानी राखी के दिन बस में सफर करने के लिए उन्हें किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा. इसका सीधा लाभ महिलाओं को मिलेगा. और इससे बहुत फायदा होगा कियुकी जो भाड़े के पैसे के कारण अपने भाई लोग को राखी बंधने नहीं जाती थी अब किसी को टेंशन लेने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है |

बिहार सरकार के परिवहन विभाग की मंत्री श्रीमती शीला कुमारी ने बताया कि महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन अपने भाइयों को घर जाने में बहुत मददगार साबित होगी| और बिहार सरकार के परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि परिवहन निगम द्वारा पटना में कुल 125 बसों का आयोजन किया गया है| जिसमें से कुल 70 बस सीएनजी है और 14 बस इलेक्ट्रिक है| और इस बसों में रक्षाबंधन के दिन सिर्फ महिलाओं सफर करेगी और अपने भाइयों के घर जा सकेगी|

सिटी बसों में सफर के लिए महिलाओं को मंथली पास में पूर्व से ही विशेष छूट दी जा रही है. इसके साथ ही सभी बसों में 65 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित किये गए हैं. बसों में सफर के दौरान महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें इसके लिए बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किये गए हैं. मालूम हो कि रक्षाबंधन के दिन महिलाएं अपने भाईयों को राखी बांधन के लिए एक जगह से दूसरी जगह आया जाया करती हैं, ऐसे में सरकार ने उनको अपनी तरफ से थोड़ी रियायत दी है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...