4r

यह घटना भारत के बड़े शहर महाराष्ट्र की है महाराष्ट्र रहने वाला एक लड़का अपने बनाए हुए हेलीकॉप्टर की टेस्टिंग कर रहा था और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते दिन मंगलवार को टेस्टिंग के दौरान उसकी मौत हो गई तहसील की गांव का 24 वर्षीय लड़का इस्माइल इब्राहिम अपने सपने को साकार करने के लिए हेलीकॉप्टर बना रहा था बताया जा रहा है कि वह आठवीं कक्षा भी फेल था लेकिन उसके या जुनून ने बहुत बरी सराहनीय था |

Also read: Bihar Weather – बिहार के इन 11 जिला में होने वाली है भारी वर्षा तेज आंधी के साथ वज्रपात जान लीजिये मौसम विभाग का अपडेट!

इस्माइल को यह प्रेरणा 3 इडियट मूवी के एक्टर रेंचो से मिला है सब लोग बताते हैं कि इस्माइल अपने गांव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेमस करना चाहता था | उसी की कोशिश में इसकी जान चली गई और इस्माइल लगभग 2 साल से इस प्रोजेक्ट की बनाने में जुटा हुआ था| और इसकी जानकारी यह यूट्यूब पर से ले रहा था|

Also read: Dolly Chaiwala Viral Video : दुसरे को एक टपरी में चाय पिलाने वाला खुद बुर्ज खलीफा में पीते दिखा कॉफी, लोग बोल रहे डॉली भाई का जलवा है

उसने चॉपर की टेस्टिंग की थी, 5 फ़ीट तक हेलिकॉप्टर को उड़ा लिया था. मंगलवार को हेलिकॉप्टर की फ़ाइनल टेस्टिंग थी.’, इस्माइल के दोस्त हरीश ने बताया. इस्माइल ने अपने हेलिकॉप्टर का नाम, ‘मुन्ना हेलिकॉप्टर’ रखा था, मुन्ना ही इस्माइल का घर का नाम था. इस्माइल की मृत्यु से पूरा गांव दुखी है और किसी को भी इनोवेटर के चले जाने पर विश्वास नहीं हो रहा.

Also read: Bhagalpur Train Schedule: 25 अप्रैल से 27 जून तक एक महीने दौड़ेगी स्पेशल ट्रेनें, जान लीजिये क्या होगी समय-सीमा

Also read: बिहार के इन क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना कई इलाके में वज्रपात के साथ भयंकर आंधी तूफ़ान, जानिये अपने क्षेत्र का हाल?

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...