AddText 04 05 06.39.41

बिहार : पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजधानी पटना मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार द्वारा दिए गए इलेक्ट्रिक बस का परिचालन खूब जोर शोर से हो रहा है और इससे और इसे पब्लिक को बहुत सुविधा मिल रही है दरअसल आज यानी शुक्रवार से गांधी मैदान होते हुए मुजफ्फरपुर कि रास्ते दरभंगा एयरपोर्ट तक इलेक्ट्रिक बस का परिचालन किया जा रहा है | जबकि अभी तक पटना से मुजफ्फरपुर तक इलेक्ट्रिक का परिचालन किया जा रहा था अब इसे विस्तार करके दरभंगा एयरपोर्ट का परिचालन किया जाएगा।

Also read: भोजपुरी सुपरस्टार काराकाट से निर्दलीय है मैदान में, कर रहे है रोड शो मांग रहे है लोगों से वोट निकालते है अपनी लम्बी काफिला…

यह है समय सारणी और किराया

अगर हम पटना से और मुजफ्फरपुर से बात करें कुछ दिनों के बीच की किराया लगभग पूरे दूसरा के बीच किराया लगभग ₹200 के आसपास रखा गया है मुजफ्फरपुर से दरभंगा का किराया  की बात करे तो इसकी किराया 125 रखे गए हैं | वहीं पटना से दरभंगा एयरपोर्ट का किराया 275 रुपए रखे गए हैं यह बस अगर इसकी समय की बात करे कब से कब चलकर कहां जाएगी और कब कहां पहुंचेगी तो सुबह के 7:00 बजेेे गांधी मैदान से चलकर मुजफ्फरपुर करीब 11:00 बजे पहुंचेगी और उसके बाद 1 घंटे के बाद मुजफ्फरपुर से 12:00 बजेे खुलेगी पुन: शाम तक दरभंगा जाएगी

Also read: बिहार के इन क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना कई इलाके में वज्रपात के साथ भयंकर आंधी तूफ़ान, जानिये अपने क्षेत्र का हाल?

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत इन 11 शहरों में भीषण ‘लू’ की अलर्ट! दिन पर दिन बढ़ रहा तापमान, जानिये…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...