UPSC की सिविल सेवा परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है और इस परीक्षा को पास करने के बाद ही कैंडिडेट जा IAS या IPS ऑफिसर बनने का सपना पूरा हो पाता है और UPSC की परीक्षा तीन चरणों में पूरी होती है जिसमे IAS Prelims और IAS Main की परीक्षा पास करने के बाद उम्मीद्वार का इंटरव्यू होता है और इस इंटरव्यू में उम्मीद्वार से काफी टफ सवाल पूछे जाते है और इस इंटरव्यू के दौरान उम्मीद्वार का नजरिया, तर्कशक्ति और पर्सनैलिटी को परखा जाता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

सवाल : जॉर्ज वाशिंगटन को अमेरिकी सेना का कमांडर इन चीफ कब बनाया गया?
जवाब : महाद्वीपीय कांग्रेस के दौरान, 1775 में

सवाल : किस संत ने अपने संदेशों के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया
जवाब : रामानंद

सवाल : पृथ्वी औसत रूप से वायुमण्डल की ऊपरी सतह पर कितने कैलोरी प्रति वर्ग सेंटीमीटर/मिनट ऊर्जा प्राप्त करता है ?
जवाब : 1.94 कैलोरी

सवाल : यह एक ऐसा सागर है ,जिसका तट नहीं है। इसको महासागरीय मरुस्थल के रूप में पहचाना जाता है। यह कोन-सा सागर है?
जवाब : सारगैसो सागर

सवाल : नेशनल एनवायरनमेंट ट्रिब्यूनल बिल का संबंध किससे है?
जवाब : पर्यावरण संरक्षण से संबंधित।

सवाल : ऋग्वेदिककालीन आर्यों के युद्ध के देवता कौन थे?
जवाब : इंद्र

सवाल : यूरोप का सर्वोच्च पर्वत शिखर एलब्रुस शिखर किस पर्वतमाला पर स्तिथ है?
जवाब : काकेशस

सवाल : क्षेत्रफल के आधार पर विशव् का सबसे बड़ा भू-आवेष्ठित देश कोन-सा है?
जवाब : मंगोलिया

सवाल  : केले के फल में बीज नही होता है,तो उसका पेड़ कैसे उग जाता है?
जवाब : केले के बीज केले के पौधे के नीचे होते है। एक केले के पौधे में 3 से 5 बीज निकलते है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...