अब एक क्लिक पर उपलब्ध होंगे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, तैयार हो रहा ऑनलाइन पोर्टल : पटना. बिहार में अब लोगों को जन्म और मृत्यु का आंकड़ा (Birth And Death Figures) बस एक क्लिक पर ऑनलाइन (Online) उपलब्ध हो जाएगा. राज्य सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पर काम करना शुरू कर दिया है. इस लिहाज अब बिहार में सबसे पहले यानि पुरे भारत में सबसे पहले बिहार में ये सिस्टम लागु होने जा रहा है.

आईटी विभाग इसके लिए एक पोर्टल का निर्माण कर रहा है. ऐसे में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाने से भी लोगों को छुटकारा मिल जाएगा. जिस तरीके से कोविड-19 के बाद देशभर में प्रतिदिन होने वाली मौत के आंकड़ों को लेकर कई सवाल उठने लगे थे, वैसे में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सभी राज्य और केंद्र सरकार को ऐसे आंकड़ों को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया था.

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

बिहार सरकार ने इस निर्देश को संज्ञान में लेते हुए यह पहल शुरू की है जो आने वाले दिनों में दूसरे राज्यों के लिए एक उदाहरण भी पेश करेगा. सरकार का पोर्टल तैयार होने के बाद उस पर जन्म और मृत्यु के आंकड़े नियमित रूप से अपडेट किए जाते रहेंगे. इसकी जवाबदेही शहरी और ग्रामीण निकायों के जनप्रतिनिधियों को दी जाएगी. वार्ड पार्षद से लेकर मुखिया अपने क्षेत्र में होने वाले जन्म और मृत्यु के आंकड़ों की रिपोर्ट भेजेंगे. शहरी निकाय और ग्राम पंचायत स्तर के पदाधिकारी इन आंकड़ों को अपडेट करने में उनकी मदद करेंगे.

जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र मिलना सुलभ हो जाएगा
राज्य सरकार ने मृत्यु प्रमाण पत्र के डिजिटल कॉपी ईमेल के माध्यम से मुफ्त देने की योजना की शुरुआत कर दी है. मई में ही नगर विकास एवं आवास विभाग ने सभी नगर आयुक्त और कार्यपालक पदाधिकारियों को इसका आदेश दे दिया था. बीपीएल परिवारों को निबंधित डाक से मृत्यु प्रमाण पत्र भी भेजा जा रहा था. निश्चित तौर पर सरकार की यह पहल आम लोगों के हित में है और आने वाले दिनों में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र मिलना सुलभ हो जाएगा.

साभार :- डेली बिहार

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...