भारतीय क्रिकेट टीम नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेल रही है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह छाए हुए हैं। बुमराह गेंद के साथ साथ बल्ले से भी कमाल दिखा रहे हैं। यॉर्करमैन ने पहले तो शानदार गेंदबाजी करते हुए 46 रन देकर चार विकेट चटकाए और इंग्लैंड को 183 रनों पर समेट दिया। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी 10वें नंबर पर आकर 34 गेंदों पर 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और पहली पारी में भारत को 278 रनों तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया। बुमराह ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और एक छक्का भी लगाया। उन्होंने यह छक्का सैम कुरैन की गेंद पर पुल करके लगाया।
बुमराह के इस जोरदार सिक्स को देखकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर काफी हैरान रह गए। मास्टर ब्लास्टर बुमराह के इस शॉट के इतने मुरीद हुए कि वे खुद को इसकी तारीफ करने से नहीं रोक सके। तेंदुलकर ने कठिन हालात में खेले गए बुमराह की इस पारी की जमकर तारीफ की है।
तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘ पुछल्ले बल्लेबाजों की ओर से बनाए गए अहम रनों की वजह से टीम इंडिया को बड़ी बढ़त मिली। ये देखना दिलचस्प रहेगा कि इंग्लैंड पीछे रहकर कैसे जवाब देता है। वैसे जसप्रीत बुमराह ने आज अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा शॉट खेला।’
बुमराह ने भारतीय पारी के 82वें ओवर में सैम कुरैन की गेंदों पर दो चौके और पुल करके एक शानदार सिक्स लगाया। बुमराह का टेस्ट में अब तक का यह सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने इससे पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ फिफ्टी बनाई थी। उन्होंने मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर अंतिम विकेट के लिए 95 रनों की उपयोगी साझेदारी की और भारत को 250 के पार पहुंचाया।