बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनू सूद सड़के के किनारे ठेले पर जूते-चप्पल बेच रहे एक दुकानदार के दुकान को प्रमोट करते देख गये।  इस वीडियो को खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। 

वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं , ‘हमारा चप्पल शोरूम, मेरे नाम पर 20% की छूट’ । वीडियो में सोनू ने इस सेल्समैन का नाम शमीम खान बताया है। इतना ही वीडियो में सोनू स्टाल पर लगे सभी चप्पलों की तारीफ करते हुए उनके दाम पूछते हैं तो ये जानकर उन्हें आश्चर्य होता है सभी एज ग्रूप के लोगों के लिए इन चप्पलों का दाम केवल 50 रुपये है। वीडियो में सूद ने सलीम से चप्पलों पर अपने नाम पर छूट देने के बारें कहते हैं तो सलीम जवाब में कहता है कि जो आपके नाम पर यहां आएगा उसे हम 20% की छूट देंगे। 

View this post on Instagram

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं। आए दिन वह अपने सोशल अकाउंट से कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। सोनू का एक गाना  ‘साथ क्या निभाओगे’ 9 अगस्त को रिलीज होने वाला है। इस गाने के वीडियो में सोनू  निधि अग्रवाल के साथ नजर आने वाले हैं। इस सॉन्ग की शूटिंग पंजाब में की गई है। वहीं गाने को टोनी कक्कर ने गाया और फराह खान ने इसका निर्देशन किया है। 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...