समुद्री दुनिया बेहद रहस्यमई है. इसमें कई तरह के जीव रहते हैं. कुछ के बारे में लोगों को जानकारी है तो कुछ अभी भी समुद्र की गहराइयों में छिपकर रह रहे हैं. कई बार समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान मछुआरों को गहराइयों से अजीबोगरीब तरह के जीव मिल जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ यूएस में रहने वाले एक मछुआरे के साथ. ये शख्स मछली बेचकर अपने घर का पालन-पोषण करता है. बीते दिनों इसने जब जाल समुद्र में फेंका तो उसमें एक बेहद अजीबोगरीब मछली फंस गई. ये मछली इंसानों जैसी दिखती थी.

इंसान जैसी दिखने वाली इस मछली की तस्वीर ने कई लोगों को हैरान कर दिया है. इसकी फोटो देख कुछ लोगों ने इसे फोटोशॉप बताया लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मछली की ये प्रजाति सच में पाई जाती है. इस मछली को नॉर्थ कैरोलिना में पकड़ा गया. इसकी तस्वीर जैसे ही इंटरनेट पर आई, ये वायरल हो गई. इसे फेसबुक पर फिशिंग डेस्टिनेशन के नैग्स हेड जेनेट पियर ने शेयर किया. इसमें मछली के मुंह की तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा.

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

इंसानो जैसे दांत ने किया हैरान
नॉर्थ कैरोलिना के लोकल न्यूजपेपर McClatchy को दिए इंटरव्यू में मछुआरे मार्टिन ने बताया कि पिछले हफ्ते वो अपने ट्विन ब्रदर के साथ मछली पकड़ने गया था. उसी दौरान उनके जाल में ये मछली फंस गई. इस मछली के मुंह में इंसानों जैसे दांत भरे हुए थे. इसकी तस्वीरें देख सभी हैरान हैं. बता दें कि ये Sheepshead है जो अपने दांतों के लिए मशहूर है.

बेहद स्वादिष्ट होता है मांस
इस मछली का मांस बेहद स्वादिष्ट माना जाता है. इसे पकड़ने में लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ती है. ये जल्दी जाल में नहीं फंसती. इन्हें काफी कम ही पानी से बाहर पकड़ा जाता है. इससे पहले 2014 में रुसी मछुआरे अलेक्स कोरोब्योव के हाथ ये मछली लगी थी. वो पहली बार था कि ऐसी कोई मछली दुनिया के सामने आई थी. अलेक्स को पहले लगा था कि उसने किसी एलियन को पकड़ लिया है लेकिन बाद में कन्फर्म हुआ कि वो असल में Sheepshead है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...