हमारे देश में हर साल सिविल सर्विसेज जैसे की IAS, IPS की परीक्षा होती है और ये परीक्षा हमारे देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती है और हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा को देते है जिसमे से कुछ ही ऐसे उम्मीदवार होते है जिनका सिलेक्शन हो पाता है |वही इन सिविल सर्विसेज में सिलेक्शन पाने के लिए हमारे देश के बहुत सारे बच्चे इसकी तैयारी करते है |
बता दे आईएएस की परीक्षा तीन चरणों में पूरी करायी जाती जिसमे से दो लिखित परीक्षा होती है और एक इंटरव्यू वही आईएएस के इंटरव्यू में उम्मीदवार से कई तरह के जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते है
और इसके साथ ही काफी सारे ट्रिकी सवाल भी पूछे जाते है और ये सवाल उम्मीदवार का नजरिया, तर्कशक्ति को परखने के लिए पूछे जाते हैं और वही आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों पर हर उस उम्मीदवार की नजर होती है
जो की आईएएस की तैयारी कर रहा है और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू में पूछे गये कुछ सवाल लेकर आये है जिनके जवाब भी हम आपको बताने जा रहे है तो आइये शुरू करते है
1.सवाल – चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाब- चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन खराब हो जाता है. इसके अलावा दांतों को ऐसा करने से पायरिया रोग हो सकता है.
2.सवाल- लूड़ो गेम का आविष्कार किसने किया?
जवाब- आधुनिक लूड़ो गेम का अविष्कार विकास जैसवाल ने किया है, लेकिन महाभारत काल में भी यह गेम था. तब इसको पच्चीसी, चोपड़ के नाम से जाना जाता था. एलोरा की गुफाओं पर आज भी इसके चित्र मौजूद है.
3.सवाल- भारत की आजादी के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
जवाब: लॉर्ड एटली
4.सवाल- तुलसीदास ने जब रामचरितमानस की रचना की थी, उस समय दिल्ली पर किसका शासन था?
जवाब: अकबर
5.सवाल -वो कौन है जो पूरे एक महीने बाद आपके पास आती है और सिर्फ 24 घंटे आपके साथ बिताकर चली जाती है?
जवाब – इसका जवाब होगा तारीख, क्योंकि कोई भी तारीख़ एक महीने के बाद आती है लेकिन 24 घंटे बाद ही चली जाती है।