24 1

इस बार अगस्त के महीना में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. करीब सात दिन बैंक में पर्व-त्योहारों को लेकर छुट्टियां होंगी जबकि सात दिन रविवार और शनिवार की छुट्टियां रहेंगी.  इस बार कहीं लॉन्ग वीकेंड का प्लान कर रहे हैं तो यह अगस्त का महीना सबसे मुफीद होगा. अगस्त के महीने में ढेर सारे पर्व-त्योहार आ रहे हैं, इसलिए अगर बैंक का काम ज्यादा है तो इसका खास तौर पर ख्याल रखना होगा. क्योंकि इस बार बैंक की बजाय कई काम ऑनलाइन ही करने होंगे. इसका कारण यह है कि अगस्त में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की वेबसाइट के मुताबिक, अगस्त महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए आठ अवकाश निर्धारित किए गए हैं. ये अवकाश 13, 16, 19, 20, 21, 23, 30 और 31 तारीख को हैं.

यदि इसमें शनिवार और रविवार को भी जोड़ दिया जाए तो कुल 15 छुट्टियां हो जाती हैं. एक अगस्त, आठ अगस्त, 15 अगस्त, 22 अगस्त और 29 अगस्त को रविवार है. इसलिए इन दिनों सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इसके अतिरिक्त 14 अगस्त को माह का दूसरा शनिवार है और 28 अगस्त को चौथा शनिवार है, इसलिए इन दिनों भी सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इस तरह देखा जाए तो अगस्त में कई लंबी छुट्टियां भी आ रही हैं, खासकर दक्षिण भारत में.

यहां देखिए बैंक हॉलीडे की पूरी लिस्ट

1 अगस्त            रविवार के कारण बैंक बंद

8 अगस्त            रविवार के कारण बैंक बंद

13 अगस्त          इंफाल में पेट्रियट्स डे के कारण बैंक बंद  

14 अगस्त          दूसरा शनिवार के कारण बैंक बंद

15 अगस्त          रविवार के कारण बैंक बंद

16 अगस्त          पारसी न्यू ईयर (शहंशाही) के कारण नागपुर, बेलापुर और मुंबई में बैंक बंद

19 अगस्त          मुहर्रम के कारण उत्तर भारत के कई हिस्सों में बैंक बंद 

20 अगस्त          पहला ओणम के कारण दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बैंक बंद

21 अगस्त          तिरुवोणम के कारण कोच्ची और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद

22 अगस्त          रविवार के कारण बैंक बंद

23 अगस्त          श्री नारायणा गुरु जयंती के कारण कोच्ची और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद 

28 अगस्त          दूसरा शनिवार के कारण बैंक बैंद

29 अगस्त          रविवार के कारण बैंक बंद

30 अगस्त          जन्माष्टमी के कारण उत्तर भारत, पूर्वोत्तर और पशिचम में बैंक बंद

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...