1 अगस्त से रेलवे, बिहार-झारखंड के यात्रियों के लिए कई ट्रेनें वापस से शुरू कर रहा है. दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे ने छह जोड़ी ट्रेनों के फिर से परिचालन का फैसला लिया है. इन ट्रेनों को कोरोना-लॉकडाउन के कारण अस्थायी रूप से बंद किया गया था.

जैसा कि ज्ञात हो देश में कोरोना के मामलों में कमी आयी है. ऐसे में धीरे-धीरे रेलवे भी कई ट्रेनों का परिचालन विभिन्न राज्यों में शुरू कर रहा है. पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है. एक अगस्त से शुरू होने वाली इन ट्रेनों को अगले आदेश तक जारी रखा जाएगा. हालांकि, यात्रियों को इन ट्रेनों से यात्रा करने के दौरान कोविड के सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

01 अगस्त से शुरू होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट

धनबाद पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Dhanbad Passenger Special Train)

  • ट्रेन संख्या 03323: 08.40 बजे खुलेगी, 10.00 बजे धनबाद पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 03324: धनबाद से 06.50 बजे खुलेगी, 08.10 बजे सिंदरी टाउन पहुंचेगी.

बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Barwadih-Dehri On Sone Passenger Special Train)

  • ट्रेन संख्या 03311: बरवाडीह से 02 अगस्त को सुबह 05.10 बजे खुलेगी 10.00 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 03312: डेहरी आन सोन से शाम 6.45 बजे खुलेगी, रात्रि 12.15 बजे बरवाडीह पहुंचेगी.

गोमो-चोपन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Gomoh-Chopan Passenger Special Train)

  • ट्रेन संख्या 03343: गोमो 05.30 बजे खुलेगी, रात्रि 08.20 बजे चोपन पहुंचेगी
  • ट्रेन संख्या 03344: चोपन से 02 अगस्त को सुबह 07.25 बजे खुलेगी, रात्रि 10.30 बजे गोमो स्टेशन पहुंचेगी

गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Gaya-Jamalpur Passenger Special Train)

  • ट्रेन संख्या 03616: 01 अगस्त को गया से दोपहर 03 बजे खुलेगी, रात्रि 09.30 बजे जमालपुर पहुंचेगी
  • ट्रेन संख्या 03615: 02 अगस्त को जमालपुर से सुबह 08.15 खुलेगी, दोपहर 03.00 बजे गया पहुंचेगी

गया-किउल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Gaya Kiul Passenger Special Train)

  • ट्रेन संख्या 03628: 01 अगस्त से हर दिन शाम 07.30 बजे गया से खुलेगी, रात्रि 12.20 बजे किऊल स्टेशन पहुंचेगी
  • ट्रेन संख्या 03627: 02 अगस्त से हर दिन किऊल सुबह 05.45 में खुलेगी, 11.15 बजे गया पहुंचेगी

पटना सासाराम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (Patna Sasaram Passenger Special Train)

  • ट्रेन संख्या 03611: 01 अगस्त से हर दिन पटना से दोपहर 03.15 बजे खुलेगी, रात्रि 08.20 बजे सासाराम पहुंचेगी
  • ट्रेन संख्या 03612: 01 अगस्त से हर दिन सुबह 06.05 बजे बजे सासाराम से खुलेगी, सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 11.30 बजे पटना पहुंचेगी

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...