23

इस सोशल मीडिया और डिजिटल जमाने में रोज कोई ना कोई दिलचस्प, नए और हैरतंगेज खबरें सुनने को मिलती रहती है| हम सभी जानते हैं कि अगर कोई काम दिल से और कड़ी मेहनत के साथ की जाए तो वह असफल नहीं होता है और ऐसा ही कुछ राजस्थान के रहने वाले रंजीत के साथ भी हुआ|

आजकल रंजीत अपने काम और जिन्दगी के किस्सों की वजह से सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं| रंजीत के ज़िन्दगी की कहानी किसी फिल्मी जगत के कहानी की तरह ही है जिसकी वजह से वह आज सोशल मीडिया के सुर्खियों में हैं| अपनी चाहत, मेहनत और दृढ़ संकल्प की वजह से रंजीत जयपुर शहर से स्विटजरलैंड पहुँच गए हैं| आज ना केवल वह स्विटजरलैंड में हैं बल्कि कई और लोगों के लिए उनके सपने को पूरा करने की प्रेरणा बन गए हैं|

मीडिया की सुने तो रंजीत एक गरीब परिवार से थे जिनका सांवला रंग होने की वजह से बचपन से ही उन्हें लोगों के तानों का सामना करना पड़ा था| अपने रंग की वजह से मिले तानों और मजाक से बचपन में रंजीत को बहुत गुस्सा आता था लेकिन आज वे जिस मुकाम पर हैं, उसकी वजह से लोग उनकी काफी इज्जत करते हैं| जो रंजीत कभी जयपुर की गलियों में रहा करते थे, वह आज स्विटजरलैंड के एक रेस्तरां में काम करते हैं और खुद का एक रेस्तरां खोलने का इनका सपना है|

रंजीत रेस्तरां में काम करने के साथ – साथ अपना एक युट्युब चैनल भी चलाते हैं जो कि एक ब्लोग चैनल है जिसमें वह लोगों को स्विटजरलैंड की खूबसूरत जगहों की सैर कराते हैं| इन सब वजह और उनकी मेहनत लगन की वजह से आज उनकी ज़िन्दगी काफी अच्छी चल रही है|

हालांकि बव्हपन अपने घर की आर्थिल स्थिति खरब होने की वजह से उन्हें केवल सोलह साल की उम्र में ही ऑटोरिक्शा चलाने का काम शुरु करना पड़ा था| उनके साथ के ड्राइवर्स ज्यादा पैसे कमाने के लिए जब टुरिस्ट से बात करने के लिए अलग – अलग विदेशी भाषाओं में बात करते थे तब रंजीत को भी अंग्रेजी सीखने की इच्छा हुई थी और इसी वजह से उन्होंने थोडी बहुत अंग्रेजी सीख कर विदेशी लोगों के लिए गाइड के रुप में राजस्थान के खूबसूरत जगहों को घुमाने का काम करने लगे।

इसी बीच उनकी दोस्ती एक विदेशी लडकी से हुई और उनकी बीच नजदीकियां बढना भी शुरु हो गया| यब वह दसवीं फेल रंजीत ने 2014 में उस विदेशी लडकी से शादी कर अपनी जीवनसाथी के रूप में अपना लिया| आज यह कपल स्विटजरलैंड के जिनेवा शहर में अपने एक बच्चे के साथ खुशहाल ज़िन्दगी जी रहे हैं|

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...