Site icon First Bharatiya

बेरोजगारों से तेजस्वी की अपील, सरकार को नहीं है भविष्य की चिंता-जागो और संग लड़ो रे युवा भाई…

AddText 04 02 12.53.03

बिहार में बढ़ते बोरगारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर बिहार के युवा से जागने और लड़ने की अपील की है. 

Also read: Bihar Weather: बिहार के इन 19 जिलों के बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट

तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि ‘बिहार के 59% फ़ीसदी युवा बेरोज़गार है. 95% युवतियाँ बेरोज़गार है। लगभग 50% स्नातक पास युवा बेरोज़गार है. बिहार में पलायन की दर 50% है।

Also read: Railway News : ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी 1 जून को चलेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन, इन 7 ज्योतिर्लिंगों का कराएगी दर्शन

बिहार में 16 वर्षों से एनडीए की सरकार है.काफ़ी लंबे समय से केंद्र और राज्य में एक ही गठबंधन की कथित ड़बल इंजन सरकार है लेकिन बिहार के विकास और

Also read: भागलपुर जं. से सप्ताह में २ दिन चलेगी यह ट्रेन पटना एवं दिल्ली जाना हो जाएगा आसान, जान लीजिये रूट और समय-सारणी

बेरोज़गारों के सुरक्षित भविष्य लिए सिवाय ज़ुबानी खर्च के वास्तविकता में धरातल पर कुछ नहीं हुआ.”नौकरी-रोजगार की तलाश में युवाओं की दो पीढ़ियाँ बर्बाद हो रही है

Also read: किउल-दरभंगा-मधुबनी से होकर सियालदह और जयनगर के बीच चलने जा रही है समर स्पेशल ट्रेन, मिलेंगे कन्फर्म टिकट खाली है सीट!

लेकिन येन-केन-प्रकारेण सत्ता में बैठे लोगों को 60 फ़ीसदी युवा आबादी के वर्तमान और भविष्य की कोई चिंता नहीं है. सोचो, समझों, पहचानों, जागो और संग लड़ो रे..युवा भाई लोग’.

Exit mobile version