आज के समय में हमारे देश के ज़्यादा तर युवा का सपना आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनने का होता है। जिसके लिए वह कड़ी से कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करते है। और इसमें सफल होने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते है।आईएएस या आईपीएस बंनने के लिए छात्र को यूपीएससी को यूपीएससी की परीक्षा देनी होती है। जो सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक होता है।

सिविल सर्विसेज की परीक्षा तीन चरणों में होती है। जिसमे पहले मेन्स होते है और लास्ट में इंटरव्यू का सामना करता है। जो बहुत ही कठिन होता है। इंटरव्यू पैनल में बैठे लोग उम्मीदवार से बहुत तरह का सवाल पूछते हैं। जो बहुत ही कठिन होते है। इसलिए हम कुछ ऐसे सवाल लाए है जो आपको इंटरव्यू के सवालों का आईडिया देगा।

सवाल 1 : भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में जंगलों को काटकर जो खेती की जाती है, उसे क्या कहते है ? जवाब: झूम खेती

सवाल 2 : ल्यूकेमिया जो एक प्रकार का कैंसर है, इस बीमारी में कौन सी असाधारणा की बढ़ोतरी होती है? जवाब: श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में

सवाल 3 : वह ऐसा कौन सा जीव है जो अपनी आंखों के रूप में ध्वनि का उपयोग करता है ? जवाब: चमगादड़

सवाल 4 : पशुओं में ‘मिल्क फीवर’ बीमारी किस चीज़ की कमी के कारण होती है ? जवाब: कैल्शियम की कमी से

सवाल 5 : वह कौन सी सब्जी है जिसमे एक देश, एक जिला और एक भाषा छिपी होती है ? जवाब: BHINDI
BHINDI में से I को हटा दे तो भिंड एक जिला है, B को हटाने पर HINDI एक भाषा B और I को हटा दे तो HIND एक देश है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...