AddText 04 01 07.26.23

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में चुने गए न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलन ने तूफानी पारी खेली है। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में इस बल्लेबाज ने महज 29 गेंद पर 71 रन की पारी खेल डाली।

इस बेहतरीन पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 141 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 9.3 ओवर में 76 रन पर ऑलआउट हो गई। 65 रन से मैच जीत न्यूजीलैंड ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया।

बारिश की वजह से तीसरे टी20 मुकाबले को भी पूरे 20 ओवर नहीं खेला जा सका। 10-10 ओवर के मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

मेजबान न्यूजीलैंड की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे मार्टिन गुप्टिल और फिन ने 85 रन की धमाकेदार शुरुआत की। 44 रन पर गुप्टिल आउट हुए लेकिन दूसरे छोर पर फिन ने हमला जारी रखा और 71 रन की तूफानी पारी खेल टीम को 141 रन तक पहुंचने में अहम योगदान दिया।

न्यूजीलैंड के ओपनर ने महज 18 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक जमाया। न्यूजीलैंड की तरफ से टी20 क्रिकेट में जमाया गया यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।

कॉलिन मुनरो के नाम महज 14 गेंद पर श्रीलंका के खिलाफ ऐसा करने का रिकॉर्ड है। सबसे तेज टी20 अर्धशतक भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम है। 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 12 गेंद पर यह कमाल किया था।

इस साल फरवरी में हुई आइपीएल की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने फिन को अपनी टीम में शामिल किया है।

साउथ अफ्रीका को जोसे फिलिपे ने निजी कारणों की वज से इस साल आइपीएल में नहीं खेलने का फैसला लिया है। इस खिलाड़ी की जगह फिन को आरसीबी ने साइन किया है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...