AddText 03 03 11.25.07

उत्‍तर ब‍िहार के लोगों को दरभंगा से व‍िमान सेवा प्रदात कंपनी स्‍पाइसजेट ने होली 2021 से पहले एक खुशखबरी दी है।

Also read: अच्छी खबर : इन दो स्टेशनों के बीच बिहार होते हुए मालदा टाउन के बीच 16 फेरे लगाएगी, ये स्पेशल ट्रेन, जान ले Time Table

अब द‍िल्‍ली की तर्ज पर मुंबई के ल‍िए भी प्रत‍िद‍िन यहां से दो उड़ानें शुरू होने जा रही हैं।

Also read: Good News : भागलपुर से हावड़ा तक चलने वाली है 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से वन्दे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव जाने….

कंपनी ने इसकी बु‍क‍िंग भी शुरू कर दी है। सेवा आगामी 10 मार्च से शुरू होने जा रही है।

Also read: Vande Bharat Train : इन 10 रूटों पर दौड़ रही है वन्दे भारत एक्सप्रेस जान लीजिये इन रूटों का हुआ है विस्तार, आपके समय की होगी बचत!

इसके बाद यात्र‍ियों को सुव‍िधा होगी। खासकर होली से पहले यह सेवा आरंभ होने से माना जा रहा है

Also read: कम की खबर : अब बदले हुए रूटों से चलेगी वाराणसी-प्रयागराज समेत इन रूटों की तीन ट्रेनें, जान ले पूरी बात फिर करे सफर

क‍ि अपने घर आने या वापस मुंबई जाने में लोगों को कम से कम परेशानी होगी।

उड़ान योजना के तहत दरभंगा से व‍िमान सेवा प‍िछले साल शुरू की गई थी।

इसके बाद से यहां के एयरपोर्ट और यात्री सुव‍िधा में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है।

इसी क्रम में अब दरभंगा से मुंबई के ल‍िए दो उड़ानें आरंभ की जा रही हैं। इसका सीधा फायदा उत्‍तर बि‍हार के 22 ज‍िले के लोगों को म‍िलेगा।

उन्‍हें होली के मौके पर अपने घर पहुंचने के ल‍िए कम से कम परेशानी का सामना करना होगा।

वहीं इसका प्रभाव क‍िराये पर भी पड़ेगा। पहले की तुलना में प्रत‍ि यात्री कम क‍िराया देना होगा।

स्‍पाइसजेट की साइट के अनुसार 10 मार्च के बाद मुंबई से प्रत‍िद‍िन सुबह 8:25 बजे और दोपहर बाद 1:15 दरभंगा के ल‍िए उड़ान हाेगी।

इसी तरह से दरभंगा से मुंबई के ल‍िए उड़ान की बात करें तो यहां से भी प्रत‍िद‍िन 11:45 बजे और शाम 04:30 बजे व‍िमान उड़ान भरा करेगा।

गौरतलब है क‍ि दरभंगा से व‍िमान सेवा शुरू होने के बाद यहां सुव‍िधाओं के व‍िस्‍तार के साथ साथ उड़ानों की संख्‍या को बढ़ाने की द‍िशा में लगातार काम क‍िया जा रहा है।

कुछ ही द‍िनों के बाद इंड‍िगो और एयर इंड‍‍िया की ओर से भी व‍िमान सेवा यहां से शुरू की जा सकती है।

इसके ल‍िए आरंभ‍िक तैयाारी भी शुरू कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर एयरपोर्ट के व‍िस्‍तार के ल‍िए भूम‍ि अध‍िग्रहण की प्रक्र‍िया तेज कर दी गई है।

अभी एप्रन बन जाने के कारण व‍िमानों को रनवे पर ही खड़ेे रखने की मजबूरी भी खत्‍म हो गई है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...