AddText 04 01 07.40.30

कोरोना संक्रमण में वृद्धि की वजह से होली बाद दिल्ली, मुंबई, अमृतसर समेत दूसरे राज्य जाने वालों की भीड़ में कम हो गई है। दूरगामी ट्रेनों में कंफर्म बर्थ उपलब्ध है। नई दिल्ली जाने के लिए हमसफर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में एसी और स्लीपर में खाली बर्थ है। 02569 दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर कोविड स्पेशल ट्रेन में मंगलवार की शाम तक काफी संख्या में आरएसी बर्थ उपलब्ध रही। इसमें पहली अप्रैल को 266, दो अप्रैल को 345, तीन अप्रैल को 277, चार अप्रैल 306 बर्थ मौजूद है।

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी : बिहार में बना शानदार राज्य से सबसे बड़ा मॉल, इसमें लोगों को मिलेगी पीवीआर की सुविधा सहित ये चीजें,जाने…

02563 सहरसा-नई दिल्ली हमसफर कोविड स्पेशल ट्रेन में एक अप्रैल को 220 से अधिक बर्थ खाली हैं। इस ट्रेन से 31 मार्च को भी जा सकते हैं। काफी संख्या में आरएसी बर्थ उपलब्ध है।

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

इस ट्रेन में दो अप्रैल को 289, तीन अप्रैल को 76 बर्थ, चार अप्रैल को 212 बर्थ खाली है। 04651 जयनगर-अमृतसर हमसफर कोविड स्पेशल में दो अप्रैल को 337 बर्थ खाली है। चार अप्रैल को 510, छह अप्रैल को 643 तथा नौ अप्रैल को 690 बर्थ खाली है।

Also read: हमसफर क्लोन,राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों के लिए रिजर्व रहेगी ट्रेन में सीट

04015 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना कोविड स्पेशल में 07 अप्रैल को आरएसी मिल सकता है। 12 अप्रैल को 269, 14 अप्रैल को 296, 19 अप्रैल को 296 बर्थ उपलब्ध है।

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

04007 रक्सौल-आनंद विहार कोविड स्पेशल एक्सप्रेस में 15 अप्रैल को 105 व 17 अप्रैल को 166 बर्थ उपलब्ध है। हालांकि 02565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 04005 लिच्छवी एक्सप्रेस, 02561 स्वतंत्रता सेनानी, 02557 मुजफ्फरपुर-नई दिल्ली सप्तक्रांति एक्सप्रेस, 02553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस में अगले सात दिनों तक कोई बर्थ खाली नहीं हैं।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...