शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है। यहां टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलने आई है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेला जाना है। गौरतलब है कि वनडे सीरीज लगभग अपने आखिरी पड़ाव पर है। आज यानी शुक्रवार को सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है।
बता दें भारत ने 2 वनडे मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर लिया है। पहले मैच के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन दिनों चर्चा में हैं। बल्लेबाजी के अलावा किसी और बात को लेकर। दरअसल श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से पहले पृथ्वी शॉ ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड प्राची सिंह को जन्मदिन के मौके पर विश किया, जिसका स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है।
खास बात ये है कि पृथ्वी शॉ ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड प्राची को देर रात 2 बजे जन्मदिन की बधाई दी। प्राची ने भी कुछ देर बाद इसका जवाब दिया।
प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्राची सिंह की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे”
फिर रात 3 बजे प्राची ने इसके जवाब में पृथ्वी की स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए लिखा, “थैंक यू”