Overview:
* सोने - चाँदी के दामों में आज आई अच्छी गिरावट
* 24 कैरेट सोना फिर से 99,500 रूपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है.
* चांदी भी फिर से 107,000 रूपये प्रति किलो पर बिक रही है.
Gold Silver Rate Patna: राजधानी पटना में आज सोने-चांदी खरीदने वाले ग्राहकों और निवेशक के लिए आज का दिन बेहद ही खास दिन होने वाले है. क्योकिं आज का दिन सोने – चाँदी की कीमतों में गिरावट हुई है. आपको बता दे की आज 24 कैरेट सोने के कीमतों में 200 रूपए और चाँदी की कीमतों में 1000 रूपए की गिरावट हुई है. अभी का समय सोने-चांदी के कीमतों के हिसाब से बहुत ही अनमोल समय मानी जाती है क्योकिं कब सोने-चांदी के दामो में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी उसका कोई अंदाजा नहीं रहता है.
आपको बता दे की इस महीने के शुरुआत में रोज डेली सोने – चाँदी के दामों बढ़ोतरी हो रही थी मगर अब कुछ दिनों से पटना के सर्फरा बाजार में सोने चाँदी के दम स्थिर बनी हुई थी. अभी तो किसी दिन हल्की बढ़ोतरी तो किसी दिन हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. इसलिए अभी का समय सोने-चांदी खरीदने वाले ग्राहकों और निवेशक के लिए बहुत महत्वपूर्ण समय है. क्योकिं आने वाले समय में सोने – चाँदी का रेट आम लोगों के बजट में नहीं रहेगा इसलिए अभी ही आम लोग सोने – चाँदी को खरीदकर अपने पास रख ले.
Gold Silver Rate Patna: राजधानी पटना के सर्फरा बाजार में आज 24 कैरेट सोना 99,700 रूपये से घटकर 99,500 रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव में फिर से बिक रहा है. अगर आज इसकी कीमत में जीएसटी जोड़ दिया जाए तो आज इसकी कीमत 102,485 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं आज बिना जीएसटी जोड़ने वाले 22 कैरेट सोना 92,500 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 75,600 रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव में बिक रहा है. इसका मतलब यह है की परसों दिन के रेट के अनुसार आज पटना में सोने-चांदी का ताजा रेट है.
सोने के आलावा आज पटना के सर्फरा बाजार में चांदी की कीमत में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है. आज पटना के सर्फरा बाजार में 1 किलोग्राम चाँदी परसों दिन के रेट अनुसार आज भी 107,000 प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. अगर आज इसकी कीमत में जीएसटी जोड़ दिया जाए तो आज इसकी कीमत 110, 210 रूपये हो जाती है. पटना के सर्फरा बाजार में आज हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 105 रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से हो रही है. आज चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 102 रूपये प्रति ग्राम है जबकि बिना हॉलमार्क वाले चांदी आभूषणों का एक्सचेंज रेट 100 रूपये प्रति ग्राम है.