Overview:
* पटना से दिल्ली के बिच चलेगी नई स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
* जिससे पटना से दिल्ली का सफ़र सिर्फ 9 घंटे में होगा पूरा
Vande Bharat: राजधानी पटना में तो पहले से भी कई सारे वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है मगर अब तक पुरे बिहार में एक भी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन नहीं किया गया है. हालाकिं बिहार राज्य का सपना बहुत जल्द ही साकार होने वाले है. आपको बता दे की बहुत जल्द ही बिहार की राजधानी पटना से भरता देश की राजधानी नई दिल्ली तक एक नई स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू की जाएगी. जिससे पटना से दिल्ली का सफ़र काफी कम समय में तय की जाएगी.
आपको बता दे की अभी पटना से दिल्ली का सफ़र कोई साधारण मेल या एक्सप्रेस ट्रेन से लगभग 12 से 17 घंटे का समय में पूरा किया जाता है. हालाकिं राजधानी और दूरंतो जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों से पटना से दिल्ली का सफ़र सिर्फ 12 घंटो में पूरी की जाती है. मगर अब पटना से दिल्ली के बिच नई स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाने के बाद पटना से दिल्ली का सफ़र सिर्फ 9 घंटे में ही पूरा कर लिया जायेगा.
Vande Bharat: पटना से दिल्ली के बिच चलने वाली इस नई स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलने को लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. रेलवे बोर्ड की तरफ से तैयारी शुरू करने के बाद पटना-दिल्ली रेलखंड पर ट्रैक की मरम्मत का कार्य काफी जोर-शोर से चल रहा है. पटना से दिल्ली के बिच चलने वाली यह वंदे भारत ट्रेन पूर्व मध्य रेल में सबसे पहले चलने वाली नई स्लीपर वंदे भारत ट्रेन होगी.
शुक्रवार को पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर के बिच चलने वाली वन्दे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह में ही पटना से दिल्ली के बिच इस नई स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलने पर विचार की गई थी. आपको बता दे की बिहार के विकास के लिए 80 हजार करोड़ की योजना है. कई सारे रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फ्लाइट्स की तरह इस स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होगा. इस स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव क्लास में दो और चेयर कार में एक ट्रेंड होस्टेस रहेंगे.