Overview:
* आज राजधानी पटना सहित 14 जिलों में होगी भारी बारिश
* इन सभी जिलों में आज 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी हवा
* मेघगर्जन और वज्रपात की भी इन सभी जिलों में है संभावना
Bihar Weather Report: बिहार के किसानो के लिए अभी का मौसम बहुत ही अच्छी मौसम है. क्योकिं जब से बिहार में मानसून का आगमन हुई है. तब से हर दिन बिहार में अच्छी – खासी बारिश हो रही है. जिस वजह से किसानों को खेतों में अलग से पानी पटवाने की जरुरत भी नहीं पर रही है. आपको बता दे बिहार में अभी इन दिनों केवल वर्षा ही नहीं हो रही जबकि वर्षा के साथ – साथ ठंडी – ठंडी हवाएं भी चलती है. जिस वजह से बिहार के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत भी मिल रही है. आज बिहार 14 जिलों में आंधी – तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.
शुक्रवार के दिन भी बिहार के राजधानी पटना सहित सारण , मुजफ्फरपुर, वैशाली, औरंगाबाद और गया जिलों के अधिकांश हिस्सों में देर रात तक आंधी तूफान के साथ रिमझिम बारिश होती रही है. जबकि उस दिन ही बिहार के शेखपुरा, मधेपुरा, बेगूसराय, सहरसा, सासाराम और छपरा जिलों में भारी बारिश के रिकॉर्ड दर्ज की गई है. आज 21 जून शनिवार के दिन भी बिहार के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, बक्सर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों में आंधी – तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
वही इन सभी जिलों के आलावा आज बिहार के सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, पटना, गया, भोजपुर और अरवल जिले के लगभग सभी जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है. जबकि आज पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, सीवान, सारण, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, और जमुई जिले के कुछ स्थानों पर आंधी तूफान के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है.
Bihar Weather Report: अभी बिहार में लगभग दो – तीन दिनों तक मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाले है. अभी राज्य के अधिकांश भागों में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए रहते है. दिन भर 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से मध्यम से तेज गति की हवा चलती रहती है. अगले 24 घंटे में राज्य में अनेक स्थानों पर तेज आंधी – तूफ़ान के साथ मेघगर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है. बारिश होने से अभी बिहार का तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. आज बिहार की राजधानी पटना में सिर्फ 30.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.