Overview:
* गर्मी छुट्टी में राजस्थान से बिहार आने में होगी सहूलियत
* 22 और 29 जून को राजस्थान से बिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
* यात्रियों को सीट मिलेंगे खाली - खाली
Bihar Special Train: बिहार में गर्मी छुट्टी का सीजन अब लगभग अंतिम कगार पर है इस समय अभी और ट्रेनों में भीर काफी ज्यादा बढ़ जाती है क्योकिं इस समय में ही खासकर बिहार से बाहर घुमने जाने वाले लोग अपने घर वापस आते है तो वही कई सारे बाहर कंपनी में काम कर रहे लोग बिहार से बाहर अन्य शहर काम करने के लिए जाते है जिस वजह से ट्रेनों में भीर काफी बढ़ जाती है. हालाकिं इस भीर को नियंत्रण में रखने के लिए भारतीय रेलवे इस अंतिम गर्मी छुट्टी में राजस्थान से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है.
भारतीय रेलवे इस अंतिम गर्मी छुट्टी में राजस्थान के दौरई स्टेशन से बिहार के समस्तीपुर स्टेशन के लिए दौरई-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जिसकी ट्रेन संख्या 09617 और 09618 है. आपको बता दे की यह स्पेशल ट्रेन राजस्थान के दौरई से 20 और 27 जून 2025 को चलेगी. वापसी में यह स्पेशल ट्रेन 22 और 29 जून 2025 को समस्तीपुर से चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन इस गर्मी छुट्टी में दोनों बगल से सिर्फ 2 – 2 फेरे ही लगायेंगे. वही इस स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे जिसमे 2 एसी द्वितीय कोच, 2 एसी तृतीय कोच, 10 स्लीपर कोच एवं 4 जेनरल कोच और 2 एसएलआरडी कोच उपलब्ध रहेंगे. जिससे इस स्पेशल ट्रेन में सभी कैटोगरी के लोग आसानी अपन सफ़र पूरा करेंगे.
राजस्थान के दौरई से चलकर समस्तीपुर आने वाली स्पेशल ट्रेन की संख्या 09617 है जो दौरई से शुक्रवार को रात के 8:45 बजे बिहार के लिए रवाना होगी और अजमेर में रात 9 बजे फिर किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह आगरा, टूंडला होते हुए अगले दिनसुबह 5:28 बजे इटावा स्टेशन पहुंचेगी. वहां से खुलने के बाद यह स्पेशल ट्रेन गोविंदपुरी और उसके बाद यूपी के प्रयागराज, मिर्जापुर और पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को पार करके अगले दिन शाम के 4:26 बजे बिहार के बक्सर में पहुंचेगी, वहां से खुलने के बाद यह ट्रेन आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए उसी शनिवार के दिन रात के 11:15 बजे अपनी आखदी स्टोपिज बिहार के समस्तीपुर जंक्शन पहुंचेगी.
फिर इधर से वापसी में समस्तीपुर से राजस्थान के दौरई जाने वाली स्पेशल ट्रेन की संख्या 09618 जो रविवार को रात के 1:00 बजे समस्तीपुर से रवाना होगी और मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा होते हुए उसी दिन सुबह 6:25 बजे बिहार के लास्ट स्टेशन बक्सर में पहुंचेगी. वाहन से खुलने के बाद यह ट्रेन यूपी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज, गोविंदपुरी को पार करके यह ट्रेन उसी दिन के रात के 8:35 बजे यूपी के अंतिम छोड़ इटावा जंक्शन पहुचेगी. वाहन सेखुलने के बाद यह ट्रेन बिच में कई स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 5:35 बजे राजस्थान के अजमेर स्टेशन पहुंचेगी वाहन से खुलने के बाद यह ट्रेन सिर्फ आधे घंटे में अपनी आखरी स्टेशन राजस्थान के दौरई में तीसरे दिन सोमवार के सुबह 6:15 बजे पहुंचेगी.