Bihar Special Bus: ट्रेनों में भीड़ आजकल बहुत ज्यादा ही रहती है जिस वजह से यात्रियों को ट्रेन से सफर करने में बहुत कठिनाई का सामना करना पर जाता है. खासकर बिहार से अन्य शहर जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में भीड़ बढ़ी हुई रहती है चाहे वह ट्रेन स्पेशल हो या लोकल ट्रेन हो सभी में भीड़ हमेशा बढ़ी हुई रहती है. इसलिए अब बिहार के लगभग सभी जिले से दूसरे शहर जाने के लिए स्पेशल बस की सेवा यात्रियों को मिल रही है. बस से सफर करने में यात्रियों को काफी आराम महसूस होता है.
हाल ही बिहार के सहरसा जिले से रांची जाने के लिए स्पेशल बस की सेवा शुरू की गई है. जिससे अब सहरसा जिले के यात्रियों को रांची जाने के ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आपको बता दे की सहरसा से रांची के लिए तूफान डीलक्स वातानुलिक स्पेशल बस की सेवा शुरू की गई है. यह बस सहरसा से प्रतिदिन 2:30 बजे खुलती है और अगले दिन सुबह 5:00 बजे रांची पहुंचाती है. यह बस सहरसा से खुलकर सोनबरसा राज, महेशखूट, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा, बिहार शरीफ, नवादा, कोडरमा, तिलैया बरही, हजारीबाग, रामगढ़ होते हुए रांची जाती है.
जानकारी देते हुए बस के कर्मी अनिल कुमार झा ने बताया कि सहरसा से रांची के लिए पहले भी बस सेवा शुरू थी. मगर कुछ सालों से कुछ कारणवश यह बस सेवा बंद था. हलाकि अब फिर से सहरसा से रांची के लिए तूफान डीलक्स बस की सेवा शुरू की गई है. यह बस पूरी तरह से आरामदायक बस है. यात्रियों को पूरा आराम इस बस में मिलेगा. यह बस प्रतिदिन सहरसा बस स्टैंड से खुलती है. इस बस की सर्विस के शुरू हो जाने से बिहार के सहरसा से झारखंड जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. वही इस स्पेशल बस का किराया चेयर कार के लिए 700 रुपये है. स्लीपर में इसका किराया 750 रुपए तय किया गया है.