Gold-Silver Rate Patna: अचानक से पटना के सर्फरा बाजार में बढ़ गया सोना का इतना रेट की ग्राहकों के लिए सोना खरीदना हुआ मुश्किल जी हाँ दोस्तों पटना के सर्फरा बाजार में कल के मुकाबले आज 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना की कीमत में 2100 रूपए की भारी बढ़ोतरी हुई है. आपको बता दे की कल पटना के सर्फरा बाजार में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना की कीमत 97,900 रूपए थे. मगर आज यह सोना पटना के सर्फरा बाजार में पुरे 1 लाख के भाव में बिक रही है.
पिछले कई दिनों से पटना के सर्फरा बाजार में सोने की कीमत में हल्की फुल्की उछाल देखने को मिलती है. मगर पटना में आज अचानक से सोने की कीमत में बहुत लंबी उछाल हुई है. जिससे आज ग्राहकों को निराशा हाथ लगी है. जबकि निवेशक के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा दिन होगा. क्योकिं निवेशक पहले से सोने को कम रेट में ख़रीदे होंगे और आज वह महंगी रेट में बेच रहे होंगे जिससे सोने निवेशक को आज बहुत लाभ मिलेगा. हालाकिं आज पटना में चांदी की कीमत स्थिर बानी हुई है.
Gold-Silver Rate Patna: पटना के सर्फरा बाजार में आज चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कल के जैसे आज भी पटना में चांदी 1,07,000 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. पटना में आज सोने के रेट में बढ़ोतरी के साथ – साथ इसके एक्सचेंज रेट में भी बदलाव हुआ है आज पटना के सर्फरा बाजार में 22 कैरेट वाले पुराने सोने के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 90,500 रूपये है जबकि 18 कैरेट पुराने सोने के आभूषण का एक्सचेंज रेट73,500 रूपये हैं. आज चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 102 रूपये प्रति ग्राम जबकि बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 100 रूपये प्रति ग्राम है.