Bihar News: आरा, छपरा से झारखण्ड जाने वाले हो जाएं खुश, क्योकिं बहुत जल्द बिहार सरकार बिहार के भोजपुर जिले से झारखंड के रांची और धनबाद के लिए सरकारी बस सेवा शुरू करेगी. जिससे भोजपुर जिले सहित आरा, छपरा जिले के लोगों को भी निजी बसों के महंगे किराए से राहत मिलेगी. आपको बता दे की इस सरकारी बस का किराया निजी बसों के किराया से काफी कम रहेगा. जानकारी के लिए आपको बता दे की आरा बस डिपो से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम यह सेवा शुरू करेगा.
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के खबरों के अनुसार इस जून माह के दूसरे सप्ताह से झारखंड के रांची और धनबाद के लिए बिहार से पहली बार सरकारी बस सेवा शुरू होने वाली है. भोजपुर जिले से सरकारी बस शुरू हो जाने से भोजपुर जिले के लोगों को रेल सेवा के साथ-साथ सरकारी बस सेवा का दोहरा लाभ मिलने लगेगा. हालाकिं इस जिले से सरकारी बस के संचालन हो जाने इसके आसपास के जिले आरा और छपरा के लोगों को भी इस सरकारी बस का लाभ मिलेगा.
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने आरा बस डिपो को चार लग्जरी नई चमचमाती बस का सौगात अभी से एक सप्ताह पहले उपलब्ध करा दी है. जून महीने में दूसरे सप्ताह से भोजपुर जिले से इस चार लग्जरी सरकारी बस का परिवहन जल्द शुरू कर दी जाएगी. चार लग्जरी बसें को दोनों रूट पर दो-दो बसों की चलाने की व्यवस्था की गई है. जिसमे से एक बस सिर्फ जाएगी और एक बस उधर से वापस लौटेगी. इससे यात्रियों को रोजाना आने और जाने की सुविधा मिलेगी.
Bihar News: हालाकिं अभी इस सरकारी बस का किराया तय नहीं किया गया परिचालन शुरू होने से पहले ही इस सरकारी बस का किराया भी जारी कर दिया जायेगा. हालाकिं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम आरा से उत्तर प्रदेश के बनारस और झारखंड के रांची-धनबाद के बाद बोकारो शहर के लिए भी बस परिचालन शुरू करेगी. इसके लिए भी जिला मुख्यालय से राज्य मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था जिसकी मंजूरी भी अब मिल चुकी है. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो एक से दो माह में यह सेवा भी जल्द शुरू कर दी जाएगी.