Bihar Weather Today: बिहार में मानसून ने परवेश करते ही लोगों को मुश्लाधार बारिश से परेशान कर दिया है. आपको बता दे की कल सोमवार के दिन बिहार के राजधानी पटना जिले सहित किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, गोपालगंज और दरभंगा जिले सहित उत्तर और पूर्वी बिहार के अधिकतर जिलों में मुश्लाधर बारिश के साथ मेघगर्जन, वज्रपात और तेज आंधी दर्ज की गई थी.
जबकि आज भी पटना मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार बिहार के अधिकांश जिलों में आंधी – तूफान के साथ भयकंर बारिश देखने को मिलेंगे. आज 3 जून यानि मंगलवार के दिन बिहार के 24 जिलों जिसमे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में भारी बारिश होने की संभावना पटना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है.
Bihar Weather Today: आज बिहार के इन 24 जिलों में मुश्लाधर बारिश को लेकर पटना IMD ने येलो अलर्ट भी जारी कर रखा है. हालाकिं आज बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. जबकि सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी जिले में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज आंधी 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. आज के मौसम के अनुसार आज बिहार का अधिकतम तापमान 36°C से 40°C के बीच रहने की संभावना है.