Muzaffarpur Football Staedium News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में विकास प्रगति पर है आपको बता दे की इस साल बिहार के मुजफ्फरपुर जिले को एक साथ फोरलेन रोड से लेकर पुल पुलिया. सड़क और फुटबॉल स्टेडियम का भी सौगात मिला है. मुजफ्फरपुर जिले में विकास योजनाओं को गति प्रदान करने तथा जनता की सुविधाओं को सुगम बनाने के लिए मुजफ्फरपुर जिले के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अच्छे से अपना किरदार निभा रहे है. हाल ही बिहार के मुजफ्फरपुर जिले को मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत फुटबॉल स्टेडियम का सौगात मिला है.
जिसकी जानकारी खुद मुजफ्फरपुर जिला के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दी है. मुजफ्फरपुर जिले में इस फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण कार्य कार्यकारी निर्माण एजेंसी बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा शुरू किया जाएगा. आपको बता दे की इस फुटबॉल स्टेडियम का कुल आकार 115 मीटर गुणा 95 मीटर होगा जिसके बीच में फुटबॉल तथा साइड से रनिंग ट्रेक की भी सुविधा रहेगी. मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने उपविकास आयुक्त को सतत एवं प्रभावी मॉनीटरिंग कर जल्द कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में इस फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखंड के राम जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपरा मेघ में किया जायेगा. मुजफ्फरपुर जिले में इस फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण 2.02 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर जिले में इस फुटबॉल स्टेडियम एवं एथलेटिक ट्रैक के बन जाने से विशेषकर मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखंड के खिलाड़ियों के लिए स्थानीय स्तर पर ही स्टेडियम की सुविधा प्राप्त हो जाएगी.