Rajgir Khagaria Special Train: गर्मी छुट्टी बिहार में आ चुकी है इस समय ट्रेनों में बहुत ही भीर चल रही है खासकर अभी बिहार के लोकल ट्रेनों में काफी ज्यादा भीर देखने को मिलती है. इसलिए भारतीय रेलवे बिहार में भी गर्मी छुट्टी के बिच कई सारे समर स्पेशल ट्रेन चला रही है जिसमे एक समर स्पेशल ट्रेन बिहार के राजगीर जिले से खगड़िया जिले के लिए चल रही है राजगीर से खगड़िया और खगड़िया से राजगीर के बिच चलने वाली इस समर स्पेशल ट्रेन की संख्या 03266 और 03265 है.

आपको बता दे की खगड़िया से राजगीर के बिच चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन जमालपुर-मुंगेर के रास्ते चलती है जो सप्ताह में केवल तीन दिन ही चलती है. पहले इस समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 मई से 31 मई तक ही होनी थी मगर यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने इस समर स्पेशल ट्रेन के समय अवधि को बढाकर 28 जून कर दिया है. जिसकी जानकारी खुद  मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दी है. अब यह स्पेशल ट्रेन राजगीर और खगड़िया से 28 जून तक अप और डाउन दोनों दिशा में सप्ताह में तीन दिन चलेगी.

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

ट्रेन नंबर डाउन 03266 राजगीर- खगड़िया ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शनिवार के दिन सुबह 6:10 बजे राजगीर से चलेगी और उसी दिन दोपहर एक बजे खगड़िया पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन अभयपुर में 10:36 बजे आगमन करेगी और 2 मिनट बाद 10:38 बजे वहां से निकलेगी, जमालपुर में आगमन 10:52 बजे और प्रस्थान 11:02 बजे और मुंगेर में आगमन 11:40 बजे और प्रस्थान 11:45 बजे स्टेशनों पर रुकते हुए लास्ट में खगड़िया जंक्शन दोपहर 1 बजे पहुंचती है.

Rajgir Khagaria Special Train: वापसी में खगड़िया से राजगीर आने वाली खगड़िया-राजगीर स्पेशल ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 03265 है जो प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शनिवार के दिन दोपहर 2 बजे खगड़िया से खुलेगी और सेम उसी रूट से होते हुए रात 9.25 बजे राजगीर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में कुल 14 कोच है जिसमे एसी थ्री टियर एक, एसएलआर दो, शयनयान श्रेणी 4, साधारण द्वितीय श्रेणी (जीएस) चार कोच जुड़े हैं. इस स्पेशल ट्रेन से जमालपुर मुंगेर खगड़िया किऊल और राजगीर के यात्रियों को यात्रा करने में काफी आसान सुविधा मिलेगी.

 

 

 

 

 

 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...