Sherpur-Dighwara Six Lane Bridge: बिहार में विकास बहुत तेजी से पढ़ रहा है. खासकर बिहार की राजधानी पटना में विकास बहुत तेजी से किया जा रहा है. पटना में पहले से भी कई सारे शानदार हाईवे, फोरलेन, पुल – पुलिया और सड़के का निर्माण किये गए है. फिर भी पटना के सड़को पर अधिकतर जाम देखने को मिलते है. इसलिए बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार बिहार की राजधानी पटना को हर साल नई हाईवे, फोरलेन, पुल – पुलिया और सड़के का निर्माण की मंजूरी देते रहते है. हाल ही में नितीश कुमार ने पटना में शेरपुर-दिघवारा सिक्स लेन पुल ब्रिज का निरीक्षण किये है.
निरक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शेरपुर और दिघवारा के बीच बन रहे इस छह लेन गंगा पुल का निर्माण कार्य बहुत तेजी से पूरा करें और साथ में इस छह लेन पुल के नीचे से पटना छोर की तरफ जेपी गंगा पथ का निर्माण भी बहुत जल्द करवाया जायेगा. मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने निर्देश देते हुए आगे कहा कि यह छह लेन पुल बिहटा-सरमेरा पथ से भी जुड़ेगा पटना में इस पुल का निर्माण पूरा होने से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच संपर्क बेहतर हो जायेगा.
Sherpur-Dighwara Six Lane Bridge: मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि शेरपुर-दिघवारा सिक्स लेन पुल ब्रिज का निर्माण पटना जिले के शेरपुर से शुरू होकर सारण जिले के दिघवारा तक किया जायेगा. पटना में बनने जा रहे यह सिक्स लेन पुल सिर्फ एक पुल ही नहीं बल्कि पटना रिंग रोड की एक प्रमुख कड़ी के रूप में काम करेगा. आपको बता दे की पटना में शेरपुर-दिघवारा सिक्स लेन पुल ब्रिज का निर्माण 14.52 किलोमीटर की लंबाई में नेशनल हाईवे आथरिटी आफ इंडिया यानि NHAI के द्वारा किया जा रहा है.
पटना में शेरपुर-दिघवारा सिक्स लेन पुल ब्रिज का निर्माण में 3200 करोड़ रुपये की टोटल खर्च करनी है. जो भारत सरकार के द्वारा मिली है. पटना में इस सिक्स लेन पुल के निर्माण हो जाने से पश्चिमी इलाके और उत्तर बिहार से राजधानी पटना का जुड़ाव आसान हो जायेगा. पटना रिंग रोड से जुड़ने के बाद यह पुल राजधानी के चारों ओर निर्बाध यातायात सुविधा देगा. वही आपको बता दे की पटना में इस पुल का निर्माण साल 2027 में पूरा कर दिया जायेगा. पुल के निर्माण हो जाने से यात्री को उस पुल के माध्यम से एक जगह से दूसरे जगह जाने में समय की बचत होगी.