Water Metro In Patna: आपने तो अभी तक बिहार में सिर्फ पटना मेट्रो ट्रेन का नाम सुना होंगे. जो साल 2025 के अगस्त महीने में बिहार की राजधानी पटना में चलेगी. मगर बहुत जल्द पटना के लोग अब पटना मेट्रो ट्रेन के आलावा पटना वाटर मेट्रो में भी सफ़र करते हुए नजर आयेंगे. जिसकी जानकारी खुद भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है. आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना वाटर मेट्रो एक खास ड्रीम प्रोजेक्ट है.

बहुत जल्द बिहार की राजधानी पटना में वाटर मेट्रो का उध्गाटन भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जायेगा. पटना में ये वाटर मेट्रो उतर बिहार को पटना मेट्रो के NIT स्टेशन से जोड़ने वाली है. जिससे कहीं ना कहीं पटना में लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिलेगी. पटना वाटर मेट्रो बिहार में गंगा नदी को नेशनल के साथ-साथ इंटरनेशनल जलमार्गों से जोड़ने वाला है. पटना वाटर मेट्रो में लगभग 100 यात्री एक साथ सफर कर सकते हैं. हालांकि 50 यात्रियों के ही पटना वाटर मेट्रो में बैठने की जगह होगी. जबकि 50 यात्री खड़े होकर भी पटना वाटर मेट्रो में आसानी से सफर कर सकते हैं.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

इसके अलावा पटना वाटर मेट्रो के किराए दिल्ली मेट्रो से काफी कम होगा. आपको बता दे की पटना वाटर मेट्रो का किराया 20 से 40 रुपए रहेगा.हालाकिं अभी दिल्ली मेट्रो का अधिकतम किराया 60 रुपए है मगर बिहार की राजधानी पटना में पटना वॉटर मेट्रो का अधिकतम किराया 40 रुपए ही होगा. पटना में वॉटर मेट्रो की योजना की शुरुआत पटना के गंगा नदी से चलाकर होगी. बिहार के अलावा उतर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के प्रमुख जगहों में भी वॉटर मेट्रो की शुरुआत बहुत जल्द होगी.

पटना में वॉटर मेट्रो के परिचालन हेतु कुछ दिन पहले केरल की कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड की तीन अधिकारी पटना कर  करीब चार दिन तक वाटर मेट्रो के प्रोजेक्ट पर काम किया. इस दौरान अधिकारी ने पटना के आसपास के कई नदियों का सर्वे किया है. जिनमें उतर बिहार के गंडक, सोनपुर, हाजीपुर, कोनहरा, दानापुर, दीघा, बिदुपुर, गायघाट और पहलेजा घाट जैसे जल क्षेत्र शामिल हैं. इतना काम हो जाने के बाद अब अनुमान यह लगता है की पटना वाटर मेट्रो को साल 2025 के अगस्त महीने में ही लोगों के लिए शुरू कर दी जाएगी.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...