Bihar Bullet Train: बिहारवासियों के लिए बहुत ही ख़ुशी की खबर है क्योकिं बहुत जल्द ही बिहार राज्यों के एक जिले के कई सारे गांवों से होकर बुलेट ट्रेन गुजरने वाली है. आपको बता दे की भारतीय रेलवे द्वारा बनारस से हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन चलाने पर काम किया जा रहा है. हालाकिं यह बुलेट ट्रेन बिहार राज्य के जगदीशपुर प्रखंड से गुजरेगी जो भोजपुर जिले के उदवंतनगर और कोइलवर के कुछ हिस्सों को भी छुते हुए जाएगी.

जानकारी के लिए आपको बता दे की बुलेट ट्रेन के संचालन के लिए अभी बिहार के जगदीशपुर प्रखंड के कई पंचायतों में भूमि का चयन किया जा रहा है. बिहार के भोजपुर जिला के  जिलाधिकारी ने एक पब्लिक नोटिस जारी करते हुए इस संबंध में जगदीशपुर अंचलाधिकारी को लिखा है कि बुलेट ट्रेन के रास्ते मे पड़ने वाले भूमि को जल्द से जल्द चयनित किया जाएँ. राष्ट्रीय उच्च रेल कॉर्पोरेशन के अन्तर्गत हाई स्पीड रेल के पक्ष में चयनित भूमि की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त होने के बाद रेल कॉरिडोर के लिए उसका परचेज और अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

भारत में इस हाई स्पीड बुलेट ट्रेन को वाराणसी से हावड़ा के बीच चलाई जाएगी.  लेकिन यह बुलेट ट्रेन बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के भटौली, बिमवा, चकवा, दावा, हरदिया, हरिगांव, हेतमपुर, कटाईबोझ, कौरा, तीयर, उतरदाहा, तुलसी जैसे गांवों की सीमा से होकर गुजरेगी. इन सभी गावों में बुलेट ट्रेन के लिए कितनी भूमि चाहिए और कौन-कौन सा खेसरा वाला भूमि और कितना-कितना भूमि का अधिग्रहण करना है सभी के लिए भारतीय रेल द्वारा उस पर रूट चार्ट तैयार हो चुका है.Bihar Bullet Train: बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन है. आपको बता दे की बुलेट ट्रेन में हाई स्पीड के अलावा इसकी सीटिंग भी काफी कंफर्टेबल होती है. जिससे यात्रियों को बैठ कर सफ़र करने में काफी आनंद महसूस होगा. इसके अलावा बुलेट ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा प्रणालियां और तकनीकें भी शामिल होती हैं जैसे कि स्वचालित ब्रेक और टकराव को लेकर अलर्ट दी जाती है. जिससे की इस ट्रेन की सुरक्षा और बढ़ जाती है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...