Bhagalpur Pink Bus: बिहार को स्पेशल ट्रेन के साथ – साथ अब बिहार को स्पेशल बस की सौगात भी बिहार सरकार के पथ परिवहन मंत्री के द्वारा मिलने लगी है. जीं हाँ दोस्तों आपको बता दे की बिहार राज्य के भागलपुर जिले को हाल ही में पथ परिवहन निगम के द्वारा 24 डीलक्स और 2 पिंक बसें की सौगात मिली है. बिहार राज्य के मुखमंत्री नितीश कुमार के द्वारा शुक्रवार को 20 पिंक बस और 166 डीलक्स बसों की हरी झंडी दिखाई गई है.
मुखमंत्री नितीश कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाई देने के बाद सभी बसे भागलपुर क्षेत्रीय परिवहन प्रमंडल कार्यालय के लिए रवाना हुईं है. आपको बता दे की हरी झंडी मिलने के बाद डीलक्स बसें दोपहर के 1:10 बजे जबकि पिंक बस शाम के 4 बजे भागलपुर के लिए रवाना हुईं है. दोनों पास आधी रात को मोकामा, मुंगेर के रास्ते भागलपुर पहुंची है. अभी फ़िलहाल भागलपुर के डीलक्स बसों का रूट तैयार किया गया है. कुछ दिनों के बाद पिंक बस के परिचालन के लिए रूट पर काम चालू होगा.
Bhagalpur Pink Bus: भागलपुर के 24 डीलक्स बस में 6 बस जमुई डिपो को एवं 6 बस मुंगेर डिपो को भेजी जाएगी. इसके आलावा 12 डीलक्स बस में से 10 बस भागलपुर से जबकि दो बस भागलपुर के रास्ते बांका के अमरपुर और साहेबगंज से चलेगी. भागलपुर के 24 डीलक्स बस का रूट और समय सारणी तो तैयार कर दिया गया है मगर इसका किराया अभी भी तय नहीं किया गया है मगर अनुमान है की बहुत जल्द ही 24 डीलक्स बस का किराया जारी कर दिया जायेगा.
आपको बता दे की बिहार के डीलक्स बसों में आरामदायक पुशबैक सीट, सीसीटीवी, पानी की बोतल रखने की सुविधा, मल्टीपल चार्जिंग पाइंट्स, बस की लोकेशन ट्रैक करने की सुविधा, क्लीन और हाइजीनिक इंटीरियर और मनोरंजन के लिए ऑडियो सिस्टम की सुविधा रहेगी. जबकि बिहार के पिंक बसों में जीपीएस व सीसीटीवी कैमरे और साथ में प्रत्येक सीट के नीचे पैनिक बटन भी होगा. इस पेनिक बटन को आपात स्थिति में दबाने पर कंट्रोल रूम को सूचना जाएगी. जिससे इस बस में सफर करने वाले यात्रियों अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे.