Patna Sasaram Expressway: बिहार में विकास की प्रगति दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. हर साल बिहार में कुछ न कुछ नया काम होते हुए नजर आ रहा है. आपको बता दे की बहुल जल्द ही बिहार राज्य की राजधानी पटना से सासाराम के बिच एक फोरलेन रोड देखने को मिलेंगे. जानकारी के लिए आपको बता दे की भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 30 मई को पटना – सासाराम एक्सप्रेसवे का शिलान्यास भी किया जायेगा. हालाकिं पटना – सासाराम एक्सप्रेसवे का निर्माण के लिए पिछले साल के मार्च महीने में ही मोदी कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी थी.
बिहार की राजधानी पटना से सासाराम के बिच इस एक्सप्रेसवे का निर्माण 120 किलोमीटर की लंबाई में किया जायेगा. पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे राज्य के पांच जिलों को आपस में जोड़ेगा. बिहार में जब यह एक्सप्रेसवे बनकर तैयार होगा तो इस पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ेंगी. पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे बिहार के पटना, भोजपुर, रोहतास, अरवल और सासाराम शहर के कई गांवों से होकर गुजरेगा. बिहार में इस एक्सप्रेसवे फोरलेन का निर्माण 3712.40 करोड़ की लागत से किया जायेगा.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को इस एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करने के बाद उसी दिन बिहार के चौसा पावर प्लांट का उद्धाटन और साथ में पटना एयरपोर्ट के एक्सटेंशन का उद्धाटन भी करेंगे. जानकारी के लिए आपको बता दे की अभी बिहार की राजधानी पटना से सासाराम पहुंचने में चार घंटे का समय लगते हैं. मगर इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद पटना से सासाराम का सफर सिर्फ दो घंटे में ही पूरा होगा. इस एक्सप्रेसवे का शिलान्यास हो जाने के बाद इसका निर्माण शुरू कर दिया जायेगा जिससे उम्मीद है की पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे साल 2028 तक पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा.
Patna Sasaram Expressway: पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे का निर्माण पटना के सदीसोपुर के निकट एनएच-131जी से शुरू होगा और उसके बाद सोन नदी पर एक नया फोरलेन पुल बनेगा. इसको पार करते हुए यह एक्सप्रेसवे आरा के असनी होते हुए भोजपुर जिले के गड़हनी-पीरो, रोहतास जिले के बिक्रमगंज, कैमूर जिले के मोकर और सासाराम के सुअरा तक यह एक्सप्रेसवे बनेगा. पीरो, बिहार में इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से बिहार के लोगो को बिहार की राजधानी पटना से लखनऊ, रांची, कोलकाता और वाराणसी आना जाना आसान हो जाएगा.
.