Bihar Weather Report: अचानक बिहार में मौसम का मिजाज़ बदल चूका है. आपको बता दे की बिहार के अधिकांश इलाकों के लोग दिन में उमस भरी गर्मी से परेशान रहते है. लेकिन अब बिहार में मौसम का मिजाज़ बदल जाने से सुबह में बिहार के कई जिलों में ठंडी हवा बहती है और आसमान में बादल छाए हुए रहते है. दिन में भले ही उमस भरी गर्मी होती है मगर रात को बिहार के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश भी देखने को मिल रही है.
आपको बता दे की आज पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार के 27 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है और साथ में 7 जिलों में डॉट डे जैसी स्थिति रहने की संभावना भी जताई गई है. आज बिहार में कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर पटना IMD के द्वारा येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. जानकारी के लिए आपको बता दे की आज से 19 मई तक पूरे बिहार में मूसलधार बारिश होगी.
खासकर 15 और 16 मई को पूरे बिहार में भारी बारिश के साथ – साथ, मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. बारिश और मेघगर्जन के साथ – साथ इस दिन 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी भी चलेगी. फ़िलहाल आपको बता दे की आज 14 मई को बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और राजधानी पटना सहित कुल 27 जिलों में मुश्लाधर बारिश, मेघगर्जन, वज्रपात के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
इसके अलावा पटना मौसम विभाग के खबरों के अनुसार आज बिहार के सीवान, सारण, पटना, गया, नालंदा, जहानाबाद, वैशाली, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, और अरवल जिले में हॉट डे के साथ उमस भरी गर्मी बनी रहेगी. इन सभी जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 38°C से 40°C के बीच रहने की संभावना जताई गई है. 13 मई को बिहार के डेहरी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42°C दर्ज किया गया था.