Bihar Special Train: गर्मी की छुट्टीयों में पंजाब के अमृतसर से बिहार आने वाले लोगों को अब नहीं करनी पड़ेगी भारी भीर में सफ़र क्योकिं भारतीय रेलवे ने पंजाब के अमृतसर जंक्शन से बिहार के सहरसा जंक्शन के लिए एक स्पेशल ट्रेन चला रही है जिसकी गाड़ी संख्या 04618 है. आपको बता दे की गाड़ी संख्या 04618 जो साल 2025 के 12 मई से लेकर आठ जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार के दिन अमृतसर जंक्शन से रात के 20.10 बजे खुलेगी.

अमृतसर जंक्शन से खुलने के बाद यह स्पेशल ट्रेन रास्ते जालंधर सिटी, फगवारा जंक्शन और राजपुरा जंक्शन होते हुए अगले दिन रात 00:30 बजे अंबाला केंट जंक्शन पहुंचेगी. वहां पर 10 मिनट की स्टोपिज के बाद यह ट्रेन वहां से रत के 00:40 बजे चलेगी और मुरादाबाद, बरेली स्टेशन हुते हुए उसी दिन दोपहर के 14:15 बजे गोंडा जंक्शन पहुंचेगी.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

गोंडा जंक्शन में 5 मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन वहां से चलकर गोरखपुर जंक्शन, सिवान जंक्शन और हाजीपुर जंक्शन होते हुए उसी दिन के रात के 23:45 बजे बिहार के बरौनी जंक्शन पहुंचेगी. बरौनी जंक्शन में 10 मिनट रुकने के बाद यह स्पेशल ट्रेन बेगुसराय, खगड़िया और मानसी जंक्शन पार करते हुए तीसरे दिन सुबह के ढाई बजे अपनी आखरी स्टोपिज सहरसा जंक्शन पहुंचेगी.

Bihar Special Train: फिर सहरसा से वापसी में पंजाब के अमृतसर जाने वाली ट्रेन सहरसा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन है जिसकी ट्रेन संख्या 04617 है. जो सहरसा जंक्शन से 14 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक हप्ताह के बुधवार एवं गरूवार के दिन सुबह के 04.40 बजे खुलेगी  और सेम उसी रूट के माध्यम से होते हुए अगले दिन दोपहर के 14.00 बजे अपनी आखरी स्टोपिज अमृतसर जंक्शन पहुंचेगी.

 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...