बिहार में आभूषण की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. जिसके चलते सोने की कीमत आम लोगों के बजट से बाहर होती जा रही है. लेकिन आज का यह खबर आम लोगों के लिए भी फायदेमंद है क्योकिं आज बिहार की राजधानी पटना के सर्फरा बाजार में सोने की कीमत में अचानक 1600 रूपए की भारी गिरावट आई है. अभी का समय सोने खरीदने वाले लोगों के लिए ठीक है खासकर सोने में निवेश करने वाले लोगों के लिए बहुत ही बेहतर है क्योकिं रोज डेली सोने की कीमत में उतार चढाव हो रही है.
आपको बता दे की बिहार की राजधानी पटना में इस महीने के 1 मई से तुलना करें तो अभी भी सोने की कीमत में 1100 रुपये की बढ़त बनी हुई है. हालाकिं अभी रोज डेली सोने की कीमत में उतार चढाव देखने को मिल रही है. सोने के आलावा चांदी की कीमत की उतार – चढाव की बारे में बात करें तो फिलहाल अभी चांदी की कीमत में स्थिरता बनी हुई है. जबकि आज 24 करेंट 10 ग्राम सोने की कीमत में 1600 रूपए की गिरावट हुई है. चलिए खबर में आगे जानते है की पटना में आज सोने – चाँदी का क्या है तजा रेट.
बिहार की राजधानी पटना के लोकल सर्राफा बाजार में आज बिना जीएसटी के 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 97,300 रूपये से घटकर 95,700 रूपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं बिना जीएसटी के 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 90,500 से घटकर 89,000 रूपये प्रति 10 ग्राम में मिल रही है जबकि 18 कैरेट 10 ग्राम सोना आज 75,000 से घटकर 73,500 रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव में बिक रहा है. सोने के आलावा पटना के सर्फरा बाजार में आज चांदी के रेट में फिर कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले दिन के जैसा ही आज पटना के सर्फरा बाजार में चांदी की कीमत 96,000 रूपये प्रति किलो के भाव में मिल रही है.
पटना में अभी सोने – चाँदी की एक्सचेंज रेट के बारे में बात करे तो आज पटना में 22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 86,500 रूपये है जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण का एक्सचेंज रेट 71,000 रूपये प्रति 10 ग्राम है. इसके आलावा चांदी की एक्सचेंज रेट के बारे में बात करे तो चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 91 रूपये प्रति ग्राम है जबकि बिना हॉलमार्क वाले चांदी आभूषणों का एक्सचेंज रेट 89 रूपये प्रति ग्राम है.