गर्मी की छुट्टियों में छपरा से लखनऊ और लखनऊ से छपरा आने जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी फायदेमंद की बात है. आपको बता दे की अब छपरा से लखनऊ का सफ़र महज़ 7 घंटे में पूरा होगा. क्योकिं भारतीय रेलवे ने छपरा से लखनऊ और लखनऊ से छपरा के बिच एक स्पेशल वन्दे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू की है. जिसकी ट्रेन संख्या 02270 और 02269 है.

यह स्पेशल वन्दे भारत ट्रेन अभी से लेकर 11 जुलाई 2025 तक चलेगी. सप्ताह में यह वंदे भारत ट्रेन मंगलवार के दिन को छोड़कर बाकि के सभी दिन चलती है. लखनऊ से छपरा की ओर आने वाली वन्दे भारत ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 02270 है. जो दोपहर के 2:15 बजे लखनऊ जंक्शन से खुलती है और उसी दिन शाम के साढ़े 9 बजे छपरा जंक्शन पहुंचती है.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

Also read: Bihar Weather Today: बिहार वालों हो जाएँ सावधान ! आंधी – तूफान के साथ होगी मूसलाधार बारिश, IMD का येलो अलर्ट है जारी

लखनऊ जंक्शन से खुलने के बाद यह स्पेशल वन्दे भारत ट्रेन सिर्फ 5 स्टोपिज यानि 5 स्टेशनों पर रुकते हुए अपने अंतिम स्टोपिज छपरा जंक्शन पहुँच जाती है. लखनऊ जंक्शन  और छपरा जंक्शन  के बिच वन्दे भारत ट्रेन का 5 महत्वपूर्ण स्टोपिज जिसमे सुल्तानपुर, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी, बलिया और सुरेमनपुर स्टेशन का नाम शामिल है.

फिर वापसी में छपरा से लखनऊ जाने वाली वन्दे भारत ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 02269 है. जो छपरा से रात के 11:00 बजे खुलती है और सेम उसी रुट के माध्यम से अगले दिन सुबह साढ़े 6 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंच जाती है.  आपको बता दे की इस स्पेशल वन्दे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच लगाए गए हैं, जो आधुनिक तकनीक से बनी हैं. वही इस स्पेशल वन्दे भारत ट्रेन में यात्रियों को एसी, बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट, हाई-स्पीड सफर और आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

 

 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...