AddText 07 23 09.59.02

उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के फतेहपुर चौरासी में एक अनोखी शादी हुई। 10 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे तीन बेटियों की मां और पिता ने तानों से तंग आकर बुधवार को शादी रचा ली। दोनों से दो बेटियां हुईं। युवती के एक बेटी पहले से ही थी। शादी में दोनों की दो बेटियां भी शामिल हुईं, जबकि एक बेटी नानी के यहां होने के कारण शामिल नहीं हो सकी।

Also read: Animal Box Office Collection Day 4: Ranbir Kapoor’s ‘Animal’ Expected to Make Box Office Impact Even on Monday, Early Estimates Revealed

नव दंपती का कहना है कि धार्मिक अनुष्ठान में शामिल न होने, बिरादरी में पति-पत्नी का दर्जा न मिलने व तानों से ऊबकर शादी की रस्म अदा करने का फैसला लिया। थाना आसीवन के गांव कादिलपुर निवासी राम औतार कश्यप की पुत्री सुमन की शादी आठ मई 2004 को हुई थी। पति के उत्पीड़न के चलते न्यायालय से दोनों के संबंध विच्छेद हो गए। सुमन एक बेटी सोनाली के साथ मायके में रहने लगी।

Also read: Dinesh Phadnis, Not Just in CID, Also Appeared in These Shows and Worked with Aamir Khan and Hrithik Roshan, Career Highlights

दस वर्ष पहले सुमन अपनी बेटी के साथ फतेहपुर चौरासी के गांव गोरीमऊ निवासी सुनील कश्यप के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। दोनों से जन्मी वैष्णवी (5) व वैशाली (4) दो बेटियों के साथ सुनाली (15) भी साथ रहने लगी।

Also read: Bobby Deol Breaks Silence on Limited Screen Time in ‘Animal’, Says ‘Wished It Was Different, But I Knew…

सुनील ने बताया कि सोनाली अपनी नानी के यहां पढ़ रही है। सुमन (34) व सुनील (35) ने बताया कि वह दोनों दस साल से साथ रह रहे हैं। परिवार या बिरादरी में होने वाले मांगलिक व धार्मिक अनुष्ठानों में पति-पत्नी के रूप में सम्मिलित नहीं हो पाते थे।

Also read: Fighter First Look Revealed: Hrithik Roshan’s Initial Appearance as Squadron Leader Shamsher Pathania in ‘Fighter’ Stuns Viewers

दो माह पहले भतीजी की शादी की रस्म से वंचित होने और समाज के तानों से तंग आकर उन्होंने 21 जुलाई को गांव में ही रीति-रिवाज के साथ शादी की। शादी में दोनों बेटियां वैशाली व वैष्णवी भी शामिल हुईं।  

शादी में बिरादरी के साथ नाते-रिश्तेदार भी शामिल हुए। ग्राम प्रधान रंजना पांडेय ने भी दोनों के वैवाहिक जीवन की मंगलकामना के साथ आशीर्वाद दिया।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...