1626932664283

राहुल द्रविड़ के नेतृत्‍व में भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले वनडे मैच में 7 विकेट से हरा दिया. जिसके बाद से ही इंग्‍लैंड दौरे पर गए मुख्‍य कोच रवि शास्‍त्री को सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल करने लगे. दरअसल, इस समय भारत की दो अलग-अलग टीमें एक ही वक्त पर अलग-अलग फॉर्मेट की सीरीज़ के लिए दो देशों में मौजूद हैं. एक तरफ तो भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर है जिसके कप्तान शिखर धवन हैं. तो दूसरी टीम इंग्लैंड में है जिसके कप्तान विराट कोहली हैं.

Also read: ENG vs WI: Jos Buttler Achieves Milestone of 5000 ODI Runs During Match-Winning Innings Against West Indies

दोनों टीमों के कोच भी अलग अलग हैं. जहां इंग्लैंड में इस वक्त रवि शास्त्री हैं तो राहुल द्रविड़ कोच के तौर पर श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ हैं. राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर टीम के मुख्‍य कोच है. द्रविड़ ने सीनियर टीम कोच के रूप में अपने करियर का विजयी डेब्‍यू किया. कल जब भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया तो सोशल मीडिया पर द्रविड़ छा गए वही रवि शास्‍त्री ट्रोल होने लगे. फैंस दोनों कोचों की टीमों के बीच एक मुकाबला कराने की मांग करने लगे.

Also read: IPL 2024 Auction: After Team India, This Player’s Career Ends with IPL Too: Expected to Retire at 30, Unlikely to be Sold in Auction

कुछ फैंस का कहना है कि द्रविड़ के आने से टीम में अनुसाशन भी आ गया है और राहुल द्रविड़ को ही परमानेंट कोच बना देना चाहिए. एक पक्ष राहुल द्रविड़ को कोच के रूप में देखना चाहता है, तो वहीं कुछ लोग कोच रवि शास्त्री को इस पद से हटाए जाने के पक्ष में नहीं है। यह बहस इसलिए भी शुरू हो गई है, क्योंकि भारत शास्त्री के कोच रहते हुए अभी तक एक भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाया है, जबकि द्रविड़ 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कोच थे।

Also read: IPL 2024: After IPL 2024, This Cricket Legend from Team India Will Retire, Leaving Fans Heartbroken and Tearful

बता दें कि रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप-2021 तक है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं कि उनके लिए इस बार सबसे बड़ी अग्निपरीक्षा होने वाली है. शास्त्री का कार्यकाल आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पूरा हो जाएगा। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम के अगले कोच पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हो सकते हैं। द्रविड़ ने अंडर-19 टीम के कोच रहते कई युवाओं को तैयार किया है। भारतीय टीम को श्रीलंका में 3 वनडे मैचों और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

Also read: T20 World Cup 2024: Agarkar Identifies a Bowler More Dangerous than Mohammad Siraj for the T20 World Cup 2024, Aims to Include in India’s Playing XI

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...