1626881691392

भारत ही नहीं विश्व के सफलतम क्रिकेटरों की गिनती हो तो सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप में ही शामिल होगा । इसके बाद सचिन के जबरा फैन की बात की जाय तो आप क्या सोचेंगे ? , वहीं ना बिहार के मुजफ्फरपुर वाले सुधीर। जो तिरंगा रंग में रंगे होकर सचिन के खेलने वाले देश विदेश के हर क्रिकेट मैच में स्टेडियम में तिरंगा लहराते नजर आते थे । जी हां बिल्कुल आगे उसी जबरा फैन की जबरदस्त संकल्प और घोषणा की बात होगी। सुधीर ने यह घोषणा की है कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का मंदिर बनाया जाएगा।

Also read: Harsha Tops UPSC Exam with 6th Rank in First Attempt: From Engineer to IAS, Read Her Success Story

इस बात की घोषणा सचिन के जबर्दस्त फैन सुधीर कुमार ने खुद की है। उन्होंने बताया कि 4 साल के अंदर यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। वह मंदिर बनवाने के लिए कोई अच्छी सी जगह देख रहे हैं। अगर जगह नहीं मिली तो बिहार के मुजफ्फरपुर में ही मंदिर को तैयार करेंगे।

Also read: Meet IAS Shivani Goel after failing her initial attempt, emerged as a top IAS officer in her second try.

सचिन के फैन सुधीर की यह ईच्छा है, कि मंदिर बनने के बाद पहला कदम सचिन ही रखें। इसके लिए उन्हें सम्मान के साथ बुलावा भेजेंगे। सुधीर को पूरी उम्मीद है कि सचिन मुजफ्फरपुर आएंगे। सुधीर ने बताया “हम मंदिर बनाने के लिए किसी से चंदा नहीं लेंगे अपने पैसे से मंदिर बनवाएंगे”

Also read: Meet IAS Officer Mani Agarwal Mani’s Unique Strategy for Cracking UPSC Exam in Second Attempt: A Detailed Insight

इसलिए बनवा रहे हैं मंदिर सुधीर बताते हैं सचिन के जरिए ही उन्हें देश और विदेशों में पहचान मिली है। जब भी दक्षिण भारत में जाते हैं तो वहां सुपरस्टार रजनीकांत का मंदिर देखते हैं। कोलकाता में अमिताभ बच्चन का मंदिर देखते थे। बस, यहीं से उन्हें सताने लगा।

Also read: Three Attempts, Two Successful The UPSC Journey of Bihar’s Daughter, Abhilasha

उन्होंने ठान लिया कि चाहे जैसे भी हो, मंदिर जरूर बनवाएंगे। आगे उन्होंने बताया अभी से ही मंदिर की रूपरेखा तैयार करने में जुट गए हैं। मूर्ति मार्बल बनाई जाएगी। मंदिर को भी भव्य आकार दिया जाएगा। सुधीर की दिली इच्छा है कि सचिन तेंदुलकर बिहार आएं। क्योंकि , बिहार क्रिकेट प्रेमी कई साल से उनके यहां आने का इंतजार कर रहे हैं।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...