1626880935574

शादी के 17 दिन बाद पति को छोड़कर एक दुल्हन भागकर अपने प्रेमी के पास पहुंच गई। उधर, प्रेमी भी अपनी शादीशुदा प्रेमिका को अपने पास रखने के लिए तैयार हो गया। बताया जाता है कि हरमू रोड न्यू आनंद नगर रांची की रहनेवाली युवती की शादी रातू थाना क्षेत्र के चिपरा गांव में तीन जुलाई को हुई थी। लेकिन दुल्हन पति के घर से भागकर प्रेमी के पास चली गई। लड़का पक्ष किसी तरह दुल्हन को मनाकर 19 जुलाई को अपने घर ले आए, परंतु लड़की ससुराल में रहने को तैयार नहीं थी।

Also read: Bobby Deol Breaks Silence on Limited Screen Time in ‘Animal’, Says ‘Wished It Was Different, But I Knew…

इसके बाद दोनों पक्ष के परिजनों ने निर्णय लिया कि अब लड़की को उसके प्रेमी के साथ ही रहने दिया जाए। 20 जुलाई को प्रेमी को रातू प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुलाया गया। प्रेमी-प्रेमिका और दूल्हा पक्ष की ओर से एक एग्रीमेंट पेपर पर मसौदा तैयार कर पति ने पत्नी को उसके प्रेमी को सौंप दिया।

Also read: Koffee With Karan 8: Kareena Kapoor Addresses Husband Vicky by These Three Names, Knowing Them Will Make You Laugh Helplessly

प्रेमी ने बताया कि उनका प्रेम संबंध डेढ़ साल से था, इसकी प्रेमिका के परिजनों को भी थी। उसकी मां सब जानती थी फिर भी उसने छिपाकर शादी कर दी। शादी के बाद भी प्रेमिका ससुराल में नहीं रहना चाहती थी। 19 जुलाई को भी उसके ससुराल वाले जबरदस्ती लेकर चले गए थे। लेकिन अब वह उसके पास आ गई है। वह अपने प्यार को हर हाल में निभायेगा। प्रेमी कुम्हार टोली के गोपाल मंदिर थाना सुखदेव नगर का निवासी है।

Also read: Dinesh Phadnis, Not Just in CID, Also Appeared in These Shows and Worked with Aamir Khan and Hrithik Roshan, Career Highlights

Also read: Fighter First Look Revealed: Hrithik Roshan’s Initial Appearance as Squadron Leader Shamsher Pathania in ‘Fighter’ Stuns Viewers

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...