AddText 07 21 04.13.45

मंगलवार को खेले गए श्रीलंका और भारत के बीच सीरीज का दूसरा वनडे रोमांच से भरा रहा। कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 9 विकेट के नुकसान पर 275 रनों का स्कोर खड़ा किया। 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले वनडे में शानदार बल्लेबाजी करने वाले पृथ्वी शॉ 13 रन बनाकर आउट हो गए।

Also read: IND vs AUS: 68 Runs in 4 Overs: Krishna’s Performance Turns the Tide for Team India’s Loss, This Player to Replace in the Fourth T20, Has Taken 117 Wickets

कप्तान शिखर धवन अच्छे लग रहे थे मगर वो भी 29 रन बनाकर हासारंगा की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए। ईशान किशन भी 1 रन बनाकर आउट हुए। मगर सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक ने टीम इंडिया को कुछ भरोसा दिया। लेकिन वो भी 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत ने 160 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर दीपक चाहर ने नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर हार के कगार पर खड़ी भारतीय टीम को 5 गेंद रहते 3 विकेट से जीत दिला दी।

Also read: BCCI Attempts to Reinstate Rohit Sharma as T20 Captain: A Major Update Emerges in Indian Cricket Leadership

इस पारी की शायद किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी मगर जिस तरह से चाहर ने बल्लेबाजी की, उससे ये साबित हो गया कि टीम इंडिया को एक और ऑलराउंडर खिलाड़ी मिल गया है। दीपक चाहर ने इस पारी का श्रेय कोच राहुल द्रविड़ को दिया है।

Also read: Will Rohit and Virat Play in T20 World Cup 2024? Legends Suggest IPL Will Paint the Complete Picture

दीपक चाहर का कहना है कि वह राहुल द्रविड़ के विश्वास के कारण ही टीम इंडिया को जीत दिला पाए। दीपक ने कहा, “देश के लिए मैच जीतने से बड़ी बात कोई नहीं है। राहुल सर ने मुझे हर गेंद को खेलने की सलाह दी थी।

Also read: IPL 2024: After Being Released from RCB, an Emotional Harshal Patel Makes a Major Revelation About the Franchise, His Statement Will Leave You in Disbelief

दीपक चाहर ने आगे कहा, “राहुल सर ने मुझ पर भरोसा जताया। जब वो इंडिया ए के कोच थे तो मैं उनके अंडर में खेल हूं। वहां भी बल्लेबाजी में मैंने कुछ अच्छी पारियां खेली। राहुल सर ने मुझे कहा कि मैं नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर सकता हूं। लक्ष्य 50 तक पहुंचा तो मुझे लगा हम जीत सकते हैं। मैंने कुछ रिस्क भी लिए।”

गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में यह दीपक चाहर का पहला अर्धशतक है। दीपक चाहर का इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में उच्च स्कोर 12 रन था। मैच में दीपक चाहर ने गेंदबाजी में भी कमाल किया था और 2 विकेट चटकाए थे। दीपक चाहर को इस मैच वीनिंग परफॉर्मेंस के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...