AddText 07 21 10.33.04

IPL में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभालने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) ने भारतीय टीम की किट पहने हुए एक सेल्फी शेयर की. इस पर दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कमेंट किया लेकिन संजू ने उन्हें मजेदार जवाब दिया जिसे देख फैंस भी हंसने को मजबूर हो गए.

Also read: IPL 2024: RCB’s Big Mistake in Releasing These 3 Players, Dhoni Likely to Buy Them in IPL Auction

भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) मैदान पर काफी शांत नजर आते हैं और गेंदबाजों को बल्ले से जवाब देते हैं. सोशल मीडिया पर हालांकि उनका अलग ही रूप देखने को मिला और उन्होंने अपनी ही टीम के साथी पेसर दीपक चाहर (Deepak Chahar) को मजेदार अंदाज में रिप्लाई दिया. संजू ने सोमवार को बस में बैठे हुए अपनी तस्वीर शेयर की. इस पर दीपक चाहर ने भी रिप्लाई किया लेकिन संजू ने उन्हें मजेदार अंदाज में जवाब दिया जिसे देख फैंस भी हंसने लगे.

Also read: T20 World Cup 2024: Virat Kohli Not a Preferred Choice for Ajit Agarkar in T20 World Cup 2024 Team Selection: Shocking Revelation

26 साल के सैमसन ने भारतीय टीम की किट पहने हुए एक सेल्फी अपलोड की. उन्होंने श्रीलंका के झंडे के साथ एक हवाई जहाज का एक इमोटिकॉन जोड़ा, जिससे यह बताने की कोशिश की गई कि वह श्रीलंका जाने के लिए तैयारी में हैं. इस पर दीपक चाहर ने कमेंट किया.

Also read: IPL 2024 Auction: In the auction, spending crores on this player, Punjab Kings’ owner Preity Zinta might lift the IPL trophy for the first time

दीपक ने लिखा, ‘कहां.’ इस पर संजू सैमसन ने जवाब में लिखा, ‘पीछे बैठा हूं, आजा.’ दरअसल, संजू और दीपक चाहर श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं. वह एक ही बस में सवार थे लेकिन दीपक चाहर ने उनकी टांग खिंचाई के लिए कमेंट किया. संजू सैमसन ने हालांकि अपने जवाब से उनको बोलने का कोई मौका ही नहीं दिया.

Also read: T20 World Cup 2024: Response Emerges Regarding Rohit Sharma and Virat Kohli’s Participation in T20 World Cup 2024; Veterans Highlight Key Reasons for Significance

इस पर उनके कई फैंस ने भी रिप्लाई दिया, लेकिन ज्यादातर ने संजू की हाजिरजवाबी की तारीफ की. कई ने हंसने वाली इमोजी शेयर की. भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 13 जुलाई से होगी. टीम इंडिया के खिलाड़ी सोमवार को ही श्रीलंका के लिए रवाना हुए हैं.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...