AddText 07 21 10.28.38

टीम इंडिया (Team India) ने दूसरे वनडे में (India vs Sri lanka) में रोमांचक जीत दर्ज की. टीम ने एक समय 193 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन दीपक चाहर (69*) और भुवनेश्वर कुमार (19*) ने 8वें विकेट के लिए 14 ओवर में 84 रन की नाबाद साझेदारी कर जीत पक्की कर दी. इस तरह से टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 275 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 49.1 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया.

Also read: IPL 2024: Releasing this player won’t benefit… Big reaction emerges regarding the Punjab Kings team

लक्ष्य का पीछा करते हुए दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने 84 रन जोड़े. यह टीम इंडिया की ओर से सफल रन चेस में 8वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. सबसे बड़ी साझेदारी में भी भुवनेश्वर कुमार रहे हैं, वो भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ. हालांकि उस मैच में भुवनेश्वर ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी. विरोधी टीम श्रीलंका ही थी और टीम इंडिया श्रीलंका में ही खेल रही थी.

Also read: T20 World Cup 2024: Response Emerges Regarding Rohit Sharma and Virat Kohli’s Participation in T20 World Cup 2024; Veterans Highlight Key Reasons for Significance

231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 131 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद एमएस धोनी (45*) और भुवनेश्वर कुमार (53*) ने 135 गेंद पर नाबाद 100 रन जोड़कर यादगार जीत दिलाई थी. उस मुकाबले में धोनी बतौर सीनियर और संभलकर खेल रहे थे. और अब दीपक चाहर जैसे युवा खिलाड़ी के सामने भुवनेश्वर कुमार ने सीनियर की भूमिका निभाई. यानी धोनी से मिली सीख काे उन्होंने मैदान पर उतारा.

Also read: IPL 2024 Auction: After Team India, This Player’s Career Ends with IPL Too: Expected to Retire at 30, Unlikely to be Sold in Auction

धोनी ने मई 2018 में आईपीएल के एक मैच में पंजाब के खिलाफ 58 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद चाहर को खुद के ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा था. दीपक चाहर ने उस मैच में 20 गेंद पर 39 रन बनाए थे और टीम को 5 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई थी. यानी धोनी ने उनकी बल्लेबाजी की प्रतिभा पहले ही जान ली थी. चाहर ने अब तक 5 वनडे खेले हैं और एक अर्धशतक के सहारे 87 रन बनाए हैं. इससे पहले वनडे का उनका सबसे बड़ा स्कोर 12 रन था. वे 6 विकेट भी ले चुके हैं.

Also read: IPL 2024: Gautam Gambhir on KKR: Former Cricketer Gives Major Reaction Regarding the Auction

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...