AddText 07 20 11.38.36

। Ind vs SL 2nd ODI Match: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। श्रीलंका ने भारत के सामने 276 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत ने 49.1 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया। दीपक चाहर ने शानदार अर्धशतक जमाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। 193 रन पर भारत ने 7 विकेट गंवा दिए थे। चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने नाबाद 84 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। 

Also read: IND vs SA: Akshar Patel Opens Up About Missing a Spot in the Indian Team for the South Africa Series – Reveals Significant Details

श्रीलंकाई टीम के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर बल्लेबाजी की। श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो और चरित असलंका की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 9 विकेट खोकर 275 रन बनाए। 

Also read: After Rohit Sharma, This Player Set to Become Permanent Test Captain, Ajit Agarkar Himself Endorses the Decision

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका पिछले मैच में धमाकेदार पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ के रूप में लगा। महज 13 रन की पारी खेलकर वनिंदु हसारंगा की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद पिछले मैच में डेब्यू पर अर्धशतक बनाने वाले इशान किशन महज 1 रन बनाकर आउट होकर वापस लौट गए। कप्तान शिखर धवन 29 रन बनाकर हसारंगा की गेंद पर lbw हो गए। 

Also read: IND vs AUS: India’s Playing 11 Revealed for 4th T20, Set to Win Series with 3 Major Changes in Lineup

भारत को चौथा झटका मनीष पांडे के रूप में लगा, जो दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। उन्होंने 31 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। पांचवां झटका भारत को हार्दिक पांड्या के रूप में लगा जो कप्तान दसुन शनाका की गेंद पर डिसिल्वा के हाथों कैच आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने अपने दूसरे ही वनडे इंटरनेशनल मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 42 गेंदों पर अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया।

Also read: Vijay Hazare Trophy: In the Vijay Hazare Trophy, Dinesh Karthik Unleashes Havoc on Bowlers, Smashing 48 Runs in Just 9 Balls

अपना पहला वनडे अर्धशतक जड़ने के बाद सूर्यकुमार यादव आउट हो गए। उनको लक्षन संदाकन ने lbw आउट किया। उन्होंने 44 गेंदों में 53 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने अपना काम किया, लेकिन वे टीम को जीत के करीब भी नहीं पहुंचा पाए। भारत को सातवां झटका क्रुणाल पांड्या के रूप में लगा और वो 35 रन बनाकर आउट हुए। दीपक चाहर ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकालते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। 64 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से उन्होंने पचास रन पूरे किए। 

मेजबान श्रीलंका को अविष्का फर्नांडो और मिनोद भानुका ने सधी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले 12 ओवरों में टीम के लिए कुल 70 रन जोड़े। हालांकि, 77 रन के कुल स्कोर पर टीम को पहला झटका मिनोद भानुका के रूप में लगा जो युजवेंद्र चहल का शिकार बने। मिनोद 42 गेंदों में 36 रन बनाकर मनीष पांडे के हाथों कैच आउट हुए।दूसरा विकेट अगली ही गेंद पर गिरा, जब चहल ने भानुका राजपक्षे को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। राजपक्षे का कैच इशान किशन ने पकड़ा।

कप्तान दसुन शनाका के रूप में श्रीलंका को पांचवां झटका लगा। उनको चहल ने क्लीन बोल्ड कर इस मैच का अपना तीसरा शिकार बनाया। दीपक चाहर ने भारत को छठी सफलता दिलाई, जब उन्होंने वनिंदु हसरंगा को 8 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। चरित असलंका ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक ठोका। उन्होंने 56 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।

श्रीलंका का 7वां विकेट चरित असलंका के रूप में गिरा जो 65 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए। 8वीं सफलता भारत को पचासवें ओवर में मिली जब भुवनेश्वर कुमार ने दुशमांथा चमीरा को 2 रन के निजी स्कोर पर सबस्टिट्यूट फील्डर देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच आउट कराया। इसी ओवर में इशान किशन ने लक्षन संदाकन को रन आउट किया। वहीं, चमीका करुणारत्ने 44 रन बनाकर नाबाद लौटे।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...