AddText 07 20 07.40.13

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने डर्टी फिल्मों के अवैध निर्माण के मामले गिरफ्तार किया है। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के साथ ही अब कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को 19 जुलाई सोमवार को देर रात गिरफ्तार किया था और उनकी गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही एक अन्य गिरफ्तारी भी हुई है।

Also read: Animal Box Office Collection Day 5: Animal’ Creates Box Office Sensation, Ranbir Kapoor’s Film Crosses 250 Crore Mark on Day 5

मुंबई पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया थी फरवरी 2021 में क्राइम ब्रांच मुंबई ने अश्लील फिल्मों के निर्माण और इनसे संबंधित कुछ ऐप्स के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। जब कड़ियां जुड़ती गई तो मुख्य साजिशकर्ता के रूप में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की गई है।

Also read: Amitabh Bachchan’s Stance on Skydiving for Kids: No Parachute? He Advocates Avoiding Unnecessary Risks

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक राज कुंद्रा और प्रदीप बख्शी की चैट से कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। प्रदीप बख्शी ब्रिटेन में रहते हैं और राज कुंद्रा के रिश्तेदार हैं। ब्रिटेन में उनकी एक कंपनी केनरिन प्रोडक्शन हाउस भी है। प्रदीप बख्शी अपने रिश्तेदार और इस कंपनी के चेयरमैन होने के अलावा राज कुंद्रा के बिजनेस पार्टनर भी हैं। राज कुंद्रा और बख्शी के बीच सनसनीखेज Whatsapp चैट से पता चलता है कि पैसे का लेन-देन कैसे किया गया और अश्लील सामग्री के माध्यम से बड़ी कमाई की गई। यह Whatsapp पर एक ग्रुप है, जिसमें अन्य नाम भी बातचीत में शामिल हैं।

Also read: Animal Box Office Collection Day 4: Ranbir Kapoor’s ‘Animal’ Expected to Make Box Office Impact Even on Monday, Early Estimates Revealed

Whatsapp चैट से पता चलता है कि राज कुंद्रा के पूर्व पीए उमेश कामत भारत में केनरिन प्रोडक्शन हाउस के एजेंट के रूप में काम करते थे और इस कंपनी ने कई एजेंटों से अश्लील फिल्मों के लिए अनुबंध दिया और फंडिंग की सुविधा प्रदान की। गौरतलब है विवादास्पद मॉडल और अभिनेत्री गहना वशिष्ठ और उमेश कामत ने केनरिन प्रोडक्शन हाउस एक अश्लील फिल्म बनाई थी चैट से पता चलता है.

Also read: Koffee With Karan 8: Kareena Kapoor Addresses Husband Vicky by These Three Names, Knowing Them Will Make You Laugh Helplessly

कि एडवांस पेमेंट मिलने के बाद गहना और कामत अश्लील फिल्में बनाने के अपने काम पर लग जाते थे और ईमेल आईडी या Wetransfer के माध्यम से केनरिन प्रोडक्शन हाउस को ऐसी सामग्री भेजते थे। बाद में इन अश्लील फिल्मों को सोशल मीडिया ऐप हॉटशॉट पर अपलोड किया गया था।

साभार :- Dainik Jagran

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...