1626789098888

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) को डेब्यू करने का मौका मिला. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली. इससे पहले वो टी20 में डेब्यू के दौरान भी उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया था. ईशान भले ही आज सफलता के शिखर पर हो लेकिन उन्होंने इसके लिए मेहनत जी तोड़ मेहनत की है.

Also read: T20 World Cup: India to Face Uganda in an Upcoming Match – Yes, It’s Happening

उनके पीता प्रणव कुमार पांडेय ने बताया कि उत्तम मजूमदार ने ईशान किशन (Ishan Kishan) में कुछ ख़ास देखा था, जिसके बाद उन्होंने उसे क्रिकेट खेलने को कहा था. इसके बाद जब ईशान 12 साल का हुआ तो उसे आगे खेलने के लिए रांची शिफ्ट होना पड़ा था. यहां ईशान को रांची में जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) की टीम में शामिल कर लिया गया था. सेल ने उसने रहने के लिए एक क्वार्टर दिया था. जिसमे उस के साथ चार अन्य सीनियर्स क्रिकेटर्स भी रहते थे.

Also read: IPL 2024: Before IPL 2024, Dhoni’s Protege Shatters Bowlers with Lethal Bowling, Takes 4 Wickets for Just 11 Runs

उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान ईशान को खाना बनाना नहीं आता था. इसी वजह से वो बर्तन धुलने और पानी भरने का काम करता था. इस दौरान जब वो एक बार रांची गए तो उसके पड़ोसी ने बताया कि ईशान कई बार भूखे पेट ही सोया है क्योंकि सीनियर खिलाड़ी कभी-कभी रात में मैच खेलने के लिए चले जाते थे.

Also read: IND vs AUS: Even After 10 Days of the World Cup Final, Pat Cummins Can’t Forget Virat Kohli’s Wicket, Says ‘Even When Dying…

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया था. उन्होंने इस मैच में 32 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली थी. जिसके बाद वो टी20 डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने थे. उनसे पहले ये कारनामा अजिंक्य रहाणे ने किया था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 61 रन की पारी खेली थी.

Also read: Virat Kohli’s White-Ball Cricket Hiatus: Kohli’s Significant Message… Is He Considering Retirement from ODIs and T20 Format?

Input :- Samastipur Town

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...