भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) को डेब्यू करने का मौका मिला. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 59 रन की पारी खेली. इससे पहले वो टी20 में डेब्यू के दौरान भी उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया था. ईशान भले ही आज सफलता के शिखर पर हो लेकिन उन्होंने इसके लिए मेहनत जी तोड़ मेहनत की है.
उनके पीता प्रणव कुमार पांडेय ने बताया कि उत्तम मजूमदार ने ईशान किशन (Ishan Kishan) में कुछ ख़ास देखा था, जिसके बाद उन्होंने उसे क्रिकेट खेलने को कहा था. इसके बाद जब ईशान 12 साल का हुआ तो उसे आगे खेलने के लिए रांची शिफ्ट होना पड़ा था. यहां ईशान को रांची में जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) की टीम में शामिल कर लिया गया था. सेल ने उसने रहने के लिए एक क्वार्टर दिया था. जिसमे उस के साथ चार अन्य सीनियर्स क्रिकेटर्स भी रहते थे.
उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान ईशान को खाना बनाना नहीं आता था. इसी वजह से वो बर्तन धुलने और पानी भरने का काम करता था. इस दौरान जब वो एक बार रांची गए तो उसके पड़ोसी ने बताया कि ईशान कई बार भूखे पेट ही सोया है क्योंकि सीनियर खिलाड़ी कभी-कभी रात में मैच खेलने के लिए चले जाते थे.
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया था. उन्होंने इस मैच में 32 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली थी. जिसके बाद वो टी20 डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने थे. उनसे पहले ये कारनामा अजिंक्य रहाणे ने किया था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 61 रन की पारी खेली थी.
Input :- Samastipur Town