होली के मौके पर बिहार की सियासत में एक नया रंग देखने को मिला, जब बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (cm nitish kumar) खुद से अपने नजदीकी सहयोगियों के आवास पर अचानक पहुंच गए.

सहयोगियों ने जैसे ही अपने आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देखा तो हैरान रह गए. गुलाल के मौके पर देर शाम नीतीश कुमार के आवास पर कैबिनेट मंत्री विजय चौधरी पहुंचे. दोनों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया.

Also read: India New Expressway: इसी साल में बनकर तैयार होंगे भारत का दूसरा सबसे लंबा सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे, निर्माण में खर्च किये जायेंगे 50 हजार करोड़ रुपये

Also read: Bullet Train In Rajsthan: दिल्ली – अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत राजस्थान के 7 जिलों के 335 गावों से होकर भी गुजरेगी बुलेट ट्रेन, खबर में जानिए पूरी डिटेल्स…

फिर अचानक से दोनों ने कार्यक्रम बनाया और नीतीश कुमार अपने पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह के घर पहुंच गए.

नीतीश कुमार को अपने घर पर देख वशिष्ठ नारायण सिंह भी हैरान थे, क्योंकि नीतीश कुमार ने अपने आने की सूचना तक नही दी थी. नीतीश कुमार लगभग दस मिनट तक वशिष्ठ नारायण के घर पर रहे.

इस दौरान एक-दूसरे को गुलाल लगाया और होली की मुबारकबाद दी. इस दौरान विजय चौधरी और JDU प्रवक्ता निखिल मंडल भी मौजूद थे. नीतीश कुमार के अचानक से पहुंचने पर वशिष्ठ नारायण सिंह बेहद खुश थे और कहा कि नीतीश जी का ये बड़प्पन है और यही बड़प्पन उन्हें बाकी नेताओं से अलग करता है.

वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास से निकल कर नीतीश कुमार का काफिला अपने मंत्रिमंडल सहयोगी अशोक चौधरी के घर की तरफ मुड़ गया.

नीतीश कुमार के अपने आवास पर आने की सूचना मिलते ही अशोक चौधरी अपनी पत्नी नीता चौधरी के साथ आगवानी में जुट गए. जब नीतीश कुमार अशोक चौधरी के आवास पर पहुंचे,

वहां कई और लोग पहले से मौजूद थे. नीतीश कुमार ने वहां मौजूद लोगों को होली की शुभकामना दी और अशोक चौधरी को होली का टीका लगाया. अपने आवास पर होली के मौके पर नीतीश कुमार को देख अशोक चौधरी ने कहा मुख्यमंत्री का मेरे आवास पर आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

दरअसल बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अने मार्ग में होली के मौके पर शाम में अबीर लगाने लोग नहीं पहुंचे. अमूमन कोरोना के पहले नीतीश कुमार के आवास पर होली के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचते थे

और अबीर-गुलाल होता था. लेकिन कोरोना की वजह से इस बार आयोजन नहीं हुआ. तब नीतीश कुमार खुद ही अबीर लगाने अपने सहयोगियों के घर जा पहुंचे. नीतीश के पहुंचने से उनकी पार्टी के नेता बेहद खुश थे.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...